जुलाई में 'मुम्बई सागा' की शूटिंग शुरू करेंगे जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी
हैदराबाद के रामोजी राव स्टूडियो में छोटे क्रू के साथ डायरेक्टर संजय गुप्ता फिल्म की शूटिंग करेंगे. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, प्रतीक बब्बर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

मुम्बई: लॉकडाउन से पहले से ही यानि 19 मार्च से ही तमाम तरह की शूटिंग बंद हैं, लेकिन लॉकडाउन 5.0 के बाद तमाम तरह की ढील दिये जाने के बाद शूटिंग शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. ऐसे में हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार जल्द ही लंदन जाकर अपनी अगली फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग शुरू करेंगे. अब जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की अगली फिल्म 'मुम्बई सागा' को लेकर भी ऐसी ही खबर आई है.
खबर है कि अंडरवर्ल्ड पर आधारित संजय गुप्ता की आगामी फिल्म 'मुम्बई सागा' की शूटिंग हैदाराबाद के रामोजी राव स्टूडियो में जुलाई महीने में शुरू कर दी जाएगी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, प्रतीक बब्बर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन से पहले 'मुम्बई सागा' की 90% शूटिंग पूरी कर ली गयी थी. एबीपी न्यूज़ को जारी एक बयान में संजय गुप्ता ने कहा, "फिल्म की शूटिंग दो सेट्स पर की जाएगी. यहां से शूटिंग के लिए जिन लोगों को शूटिंग के लिए रामोजी राव स्टूडियो ले जाया जाएगा, उनकी संख्या सीमित होगी. इससे लोगों में सुरक्षा की भावना आएगी, जो मुम्बई में संभव नहीं है क्योंकि यहां लोग शहर के विभिन्न हिस्सों से सेट पर आते हैं. ऐसे में सभी तरह के एहतियात बरतने के बाद भी मुम्बई में सुरक्षित होने की 100% संभावना नहीं होती है. मैं अपनी फिल्म और वरिष्ठ तकनीशियनों को खतरे में नहीं डाल सकता हूं." 
'मुम्बई सागा' की कहानी 80 के दशक के अंडरवर्ल्ड पर आधारित है, जिसमें शहर के बॉम्बे से मुम्बई बनने की कहानी को इसके हिंसक अतीत के जरिए दर्शया जाएगा.
संजय गुप्ता का कहना है कि फिल्म के सभी कलाकारों ने शूटिंग शुरू करने को लेकर बेहद सकारात्मक रुख दिखाया है और सभी चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द पूरी की जा सके. उन्होंने कहा कि बची हुई फिल्म की शूटिंग रामोजी राव स्टूडियो के अंदर ही की जाएगी, जिससे कोविड-19 से संबंधिंत खतरों से बचा जा सकेगा. संजय ने कहा कि स्टूडियो के अंतर तमाम तरह की सुविधाओं के अलवा क्रू के रहने के लिए होटल भी मौजूद हैं.

'कांटे', 'मुसाफिर', 'शूट आउट ऐट लोखंडवाला', 'शूटआउट ऐट वडाला' जैसी फिल्में बना चुके संजय गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरना उनकी पूरी टीम फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन और फिल्म की बाकी की शूटिंग की योजना बनाने में व्यस्त थी.
यहां पढ़ें
श्वेता तिवारी की एक्टिविटी पर नजर रख रहे हैं अभिनव कोहली, फहमान खान संग पत्नी का वीडिया किया शेयर'खलनायक' के रीमेक को लेकर माधुरी हैं अंजान, जानें-अभिनेत्री ने क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























