Jhalak Dikhla Jaa 10: माधुरी दीक्षित ने जाह्नवी कपूर के साथ 'देवदास' के गाने पर लगाए ठुमके, श्रीदेवी को किया याद
Jhalak Dikhla Jaa Season 10 Latest Promo: जाह्ववी कपूर के साथ डांस करने से पहले माधुरी उनसे कहती हैं-इसी मंच पर मैंने आपकी मम्मी श्रीदेवी के साथ डांस किया था.

Jhalak Dikhla Jaa Season 10 Upcoming Episode: झलक दिखला जा सीजन 10 (Jhalak Dikhla Jaa Season 10) में इस बार जाह्ववी कपूर (Janhvi Kapoor) बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट दिखाई देंगी. वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' को प्रमोट करने यहां पहुंचेंगी. इस एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें झलक दिखला जा के स्टेज पर जाह्ववी कपूर शो की जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ डांस करती नज़र आ रही हैं. दोनों को फिल्म देवदास के गाने काहे काहे छेड़ छेड़ मोहे पर थिरकते देख फैंस खुश हो गए हैं.
जाह्ववी के साथ डांस करने से पहले माधुरी उनसे कहती हैं-इसी मंच पर मैंने आपकी मम्मी श्रीदेवी के साथ डांस किया था. दोनों फिर देवदास के गाने पर अपनी अदाएं दिखाकर सबका दिल जीत लेती हैं. इस दौरान जाह्नवी रेड ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखाई देती हैं. डांस के बाद माधुरी उन्हें गले लगा लेती हैं.
Madhuri aur Janhvi ki inn adaaon par nisaar ho jaane ke liye rahiye ready 🤩
— ColorsTV (@ColorsTV) October 27, 2022
Dekhiye #JhalakDikhhlaJaa har Sat-Sun, raat 8 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot @PypAyurved @LibertyShoesLtd @stingind @MadhuriDixit #JanhviKapoor pic.twitter.com/oys5QXPuyO
जजेस हुए इंप्रेस
दोनों का डांस देखकर जज की कुर्सी पर बैठे करण जौहर (Karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी मंत्रमुग्ध नज़र आते हैं. बात करें जान्हवी की अगली फिल्म मिली की तो ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जो कि रियल कहानी से प्रेरित है. कहानी एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जो कि एक फ्रीजर रूम में बंद हो जाती है.

ठंड की वजह से उनकी जान मुश्किल में पड़ जाती है. क्या वो उस फ्रीजर रूम से निकलने में कामयाब हो पाती है या वो मारी जाती है, ये राज़ फिल्म देखने के बाद ही सामने आएगा. मिली मलयालम फिल्म हेलन की रीमेक है जिसके राइट्स जाह्नवी के पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने कुछ साल पहले खरीदे थे. मिली के प्रोड्यूसर भी वो खुद हैं. फिल्म में जाह्नवी के अलावा सनी कौशल (Sunny Kaushal), मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) की भी मुख्य भूमिका है. यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:-Ram Setu Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगा झटका, किया इतना कलेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






























