आमिर खान के असिस्टेंट के निधन पर इमोशनल हुईं इरा खान, भावुक पोस्ट में लिखा- लीजेंड कभी मरते नहीं
आमिर खान के लिए 20 साल से भी ज्यादा वक्त से काम करने वाले अमोस पॉल का दिल का दौरा पड़ने निधन हो गया. वह आमिर खान के पर्सनल असिस्टेंट थे. वह खान फैमिली से एक परिवार के सदस्य के तौर पर थे. उनके निधन पर इरा खान ने दुख व्यक्त किया है.

साल 2020 भी किसी के लिए अभी तक अच्छा साबित नहीं हुआ है. पूरी दुनिया में लोग कोरोना वायरस से मर रहे हैं. इस भयानक महामारी से पूरा विश्व पिछले दो महीने से लड़ रहा है. फिल्म इंडस्ट्री से भी कई दुखदायी खबरें सामने आईं. दिग्गज अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई है. आमिर खान के निजी सहायक यानी पर्सनल असिस्टेंट अमोस पॉल का निधन हो गया. उन्होंने 12 मई को आखिरी सांस ली. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई.
आमोस खान परिवार के काफी करीब थे. वह आमिर खान के साथ व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से लगभग दो दशक से भी ज्यादा वक्त से जुड़े हुए थे. उनके निधन से आमिर और उनके परिवार को गहरा झटका लगा है. आमिर की बेटी इरा खान भी काफी दुखी हैं. उन्होंने अमोस को एक भावुक पोस्ट के जरिए याद किया. उन्होंने अमोस का कई चीज़ें सिखाने के लिए धन्यवाद भी कहा.
यहां देखिए इरा खान की इंस्टाग्राम स्टोरी

लीजेंड कभी नहीं मरते
इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ' RIP अमोस. मुझे सिखाने के लिए कि कैसे घर पर बनाई कॉफी के लुक को कूल बनाया जा सकता है. हमारे साथ सात-आठ खेलने के लिए और एक कुशल पैकिंग दिखती कैसी है यह बताने के लिए आपका धन्यवाद. कभी सोचा नहीं था कि आप हमारे आस-पास नहीं रहोगे.' इसके साथ ही उन्होंने स्टिकर बना कर 'लीजेंड कभी मरते नहीं है' लिखा था.
सपना चौधरी के इस गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, मिले 46 करोड़ से ज्यादा व्यूज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















