अनुराग कश्यप के जन्मदिन पर ट्रेंड कर रहा 'हैशटैग चरसी अनुराग'
फिल्म मेकर अनुराग कश्यप गुरुवार उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए यूजर्स ने उन्हें चरसी अनुराग के नाम से संबोधित किया और इसी के चलते दिनभर 'चरसी अनुराग' का हैशटैग ट्विटर पर जबरदस्त ट्रेंड में रहा.

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप गुरुवार उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए यूजर्स ने उन्हें चरसी अनुराग के नाम से संबोधित किया और इसी के चलते दिनभर 'चरसी अनुराग' का हैशटैग ट्विटर पर जबरदस्त ट्रेंड में रहा. 48 साल के हुए अनुराग ने इस ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "उफ्फ इतना चरसी प्यार..काश कि होश में भी इतना ही प्यार मिले आप सबसे. आापके हैशटैगहैप्पीबर्थडेचरसीअनुराग के लिए शुक्रिया."
इस दिन एक यूजर्स ने फिल्मकार को विश करते हुए लिखा, "हैप्पी ड्रग्स डे टू अनुराग. हैशटैगहैप्पीबर्थडेचरसीअनुराग." किसी और ने लिखा, "उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामना जो चरसी लोगों और ड्रग पेडलर्स अपना समर्थन देते हैं."
Uff itna charsi pyaar .. kaash ki hosh mein bhi itna hi pyaar mile aap sabse .. thank you for your #HappyBirthdayCharsiAnurag
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 9, 2020
इस ट्रेंड का चलन बीते कल से शुरू हुआ, जब अनुराग ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर संग हुए व्हाट्सअप चैट की तस्वीर साझा की और इसमें उन्होंने सुशांत का जिक्र एक समस्याग्रस्त शख्स के तौर पर किया और बताया कि इसी के चलते वह उनके साथ काम करना नहीं चाहते थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























