गुजरात में हुए इस हमले पर फिल्म बनाने का हुआ ऐलान, जानिए डिटेल्स
गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर वर्षो पहले हुए आतंकी हमले की बड़ी घटना पर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है.

गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर वर्षो पहले हुए आतंकी हमले की बड़ी घटना पर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. सीरीज 'स्टेट ऑफसीज : 26/11' के निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म 'स्टेट ऑफ सीज : अक्षरधाम' बनाने का ऐलान किया.
गांधीनगर शहर में स्थित अक्षरधाम मंदिर पर 18 साल पहले 24 सितंबर, 2002 को आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई हमलों और ऐसी सच्ची घटनाओं पर भी फिल्में बन चुकी हैं. दर्शकों को अब इस फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंतजार है. हालांकि फिल्म की रिलीज और स्टार कास्ट को लेकर तमाम जानकारियां फिलहाल सामने नहीं आई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























