जब एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भीड़ में एक शख्स को जड़ दिया था थप्पड़
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने एक शख्स को भीड़ में थप्पड़ मारा था.

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने बताया है कि उन्होंने एक बार एक शख्स को गलत तरीके से टच करने पर थप्पड़ मारा था, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की थी. हाल ही में स्पॉटबॉय वेबसाइट से बातचीत के दौरान दिव्यांका त्रिपाठी ने इस बात का खुलासा किया.
दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया, ''यह थिएटर के बाहर हुआ था, उस वक्त टिकट सिंगल स्क्रीन पर ब्लैक में बेचे जाते थे. ऐसे में थिएटर के बाहर खिड़की पर काफी भीड़ हो जाया करती थी. मैं मूवी देखने आई थी और टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगी हुई थी. तभी वहां मौजूद एक शख्स भीड़ का फायदा उठाकर मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश करने लगा.''
दिव्यांका ने आगे बताया, ''मुझे उस समय बहुत तेज गुस्सा आया और मैंने उस शख्स का हाथ पकड़ लिया. वह भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन मैंने उसका हाथ नहीं छोड़ा और उसी के साथ खिंचती हुई बाहर आ गई. उसके बाद मैंने उस शख्स का फेस देखा और फिर उसे जोरदार तमाचा मारा. इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने भी उसकी पिटाई की.''
बता दें कि इन दिनों लॉकडाउन के चलते दिव्यांका घर पर ही परिवार संग समय बिता रही हैं. जिसकी फोटो और वीडियो वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने 'ये है मोहब्बतें' और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' सीरियल्स से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें:
अपने कुत्ते संग कृति सैनन बिता रही हैं फुर्सत के पल, इंस्टाग्राम पर वीडियो की किया शेयर
'मेघनाथ' का किरदार निभाने वाले ये कलाकार आज नहीं हैं इस दुनिया में, ऐसे हुआ था निधन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























