Jeremy Renner Health Update: एक्सीडेंट के बाद वर्कआउट करते दिखे हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर, फैंस के साथ शेयर किया वीडियो
Jeremy Renner Health Update: हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर ने सोशल मीडिया पर फैंस को हेल्थ अपडेट देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो वर्कआउट करते हुए नजर आए.

Jeremy Renner Video: हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर जेरेमी रेनर (Jeremy Renner) नए साल की पहली शाम पर घर के पास बर्फ हटाते वक्त हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके बाद वो कई दिन अस्पताल में भर्ती रहे. वहीं अब हालात सुधरने के बाद एक्टर ने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्टर वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं.
जेरेमी ने दी फैंस को हेल्थ अपडेट
ये वीडियो जेरेमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया है. जिसमें एक्टर साईकलिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, 'जो कुछ भी चाहिए.' इसके अलावा उन्होंने अपनी स्टोरी पर एक बुक की तस्वीर भी शेयर की है. जिसका टाइटल ‘the book of awakening.’

अस्पताल से शेयर की थी सेल्फी
वहीं इससे पहले जेरेमी ने अस्पताल से खुद की एक सेल्फी पोस्ट कर उन लोगों का शुक्रिया अदा किया था, जिन्होंने एक्टर के लिए प्रार्थना की थी. तस्वीर में वो अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आए थे. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "आप सभी को धन्यवाद..मैं टाइप करने के लिए अभी ठीक नहीं हूं." दरअसल जब एक्टर नए साल पर स्नो प्लोइंग कर रहे थे, तब वो हादसे का शिकार हुए थे. जानकारी के अनुसार उस दिन उस इलाके में काफी बर्फबारी हुई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया था.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
आपको बता दें कि जेरेमी रेनर ‘मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स’, ‘एवेंजर्स’, ‘हॉकआई’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ कर चुके हैं. साथ ही वो अब 'मेयर ऑफ किंग्सटाउन' में काम करने वाले हैं. बता दें कि एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां 20 मिलियन से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें-
Nirahua के छोटे भाई संग रोमांस फरमाती नजर आईं Aamrapali Dubey, बताया एक्टर को अपना 'साजन'...
Source: IOCL























