कौन हैं बेबी डॉल अर्चिता फुकन? असम की इन्फ्लूएंसर की Viral वीडियो ने मचा दिया है बवाल
Who Is Archita Phukan: असम की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अर्चिता फुकन उर्फ बेबी डॉल आर्ची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. लेकिन ये हैं कौन चलिए यहां जानते हैं.

Who Is Archita Phukan: असम की मॉडल और इंफ्लूएंसर अर्चिता फुकन इन दिनों सुर्खियो में छाई हुई हैं. सोशल मीडिया वे बेबीडॉल आर्ची के नाम से फेमस हैं. अर्चिता का फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो की वजह से काफी बवाल भी मचा हुआ है. चलिए जानते हैं आखिर अर्चिता फुकन कौन हैं?
कौन हैं अर्चिता फुकन उर्फ बेबी डॉल आर्ची?
असम की रहने वाली बेबीडॉल आर्ची सोशल मीडिया पर अपनी "डेम अन ग्रर" रील और हाल ही में एक अमेरिकी एडल्ट स्टार के साथ ली गई तस्वीर की वजह से खूब वायरल हो गई हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक उनका असली नाम अर्चिता फुकन है. वह इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिश कंटेंट और ग्लैमरस तस्वीरों के लिए फेमस है. उनके इंस्टा पर 750K से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. उनकी शॉर्ट रील्स और वीडियो को फैंस बेहद पसंद करते हैं.
View this post on Instagram
'डेम अन ग्रर' वीडियो से छाईं बेबी डॉल आर्ची
बेबीडॉल आर्ची अपने 'डेम अन ग्रर' वीडियो से रातों-रात वायरल हो गई थीं. उनकी इस रील को सोशल मीडिया पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक आर्ची कथित तौर पर अमेरिकी एडल्ट इंडस्ट्री में काम कर रही थीं, उन्होंने 2021 में अपनी पहली रील पोस्ट की. आर्ची ने स्वीकार किया कि वह "रेड लाइट" एरिया में काम करती थीं.
उन्होंने अपनी एक पोस्ट में कैप्शन दिया, "वे कहते हैं कि आप छोटे कपड़े क्यों पहनते हैं? मैंने इस शरीर को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है. साथ ही रेड लाइट में रहने के दौरान, मेरी मानसिकता को इस तरह से ढाला गया कि मैं इसके साथ कंफर्टेबल रहूं. इस तरह मैंने काम किया और कमाया. अच्छा हो या बुरा, इसने मुझे जिंदा रहने में मदद की."
बेबीडॉल आर्ची कैसे वायरल हुई?
बेबीडॉल आर्ची सोशल मीडिया पर अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ एक फोटो अपलोड करने के बाद वायरल हो गईं. लोग अब अर्चिता को लेकर सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वे इंफ्लूएंसर नहीं कुछ और हैं. ऐसे कई और सवालों की सोशल मीडिया पर बाढ़ आई हुई है. वहीं आर्ची ने केंड्रा को टैग करते हुए और उनकी तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पहली बार केंड्रा से मिलना वाकई एक यादगार एक्सपीरियंस था! मुझे उनके कॉन्फिडेंस, प्रोफेशनलिज्म और सक्सेस से इंस्पिरेशन मिली ऐसे आइकन से जुड़ने और सीखने के अवसर के लिए ग्रेटिट्यूड से भरी हूं.’
View this post on Instagram
बेबी डॉल आर्ची नहीं हैं रियल?
वहीं ये बहस भी छिड़ी हुई है कि बेबी डॉल आर्ची रियल नहीं हैं बल्कि एआई जेनरेटेड हैं. जिसके बाद अब अर्चिता का अस्तित्व पर भी सवालिया निशान लग गए है. वहीं आर्ची असली है या एआई का कमाल है फिलहाल इस पर बहस चल रही है. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि बेबी डॉल ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















