जब ट्विंकल खन्ना को पता चला अक्षय-प्रियंका हो गए हैं क्लोज, तुरंत एक्ट्रेस ने किया था ये काम!
Akshay Kumar-Priyanka Chopra Love Affair: अक्षय कुमार का नाम अपने करियर में कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन जब प्रियंका के साथ उनके अफेयर की खबर आई तो ट्विंकल बर्दाश्त नहीं कर पाईं.

Akshay-Priyanka Love Affair: अक्षय कुमार बॉलीवुड में 'खिलाड़ी कुमार' के नाम से भी मशहूर हैं. अक्षय ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. फिल्म 'सौगंध' से बतौर लीड हीरो के तौर पर डेब्यू करने वाले अक्षय को असल मायने में पहचान फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' से मिली. अक्षय कुमार जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे, उतनी ही सुर्खियों में उनकी पर्सनल लाइफ रही. अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा, जिनमें रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और रेखा का नाम शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार एक बार 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा के प्यार में भी गिरफ्तार हो गए थे.
ट्विंकल ने अक्षय को दी कसम
फिल्म 'अंदाज' में काम करते हुए अक्षय कुमार का दिल प्रियंका चोपड़ा पर आ गया था. यह प्रियंका चोपड़ा की मिस वर्ल्ड बनने के बाद पहली हिंदी फिल्म थी. इस फिल्म में काम करने के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. इसके बाद दोनों को साल 2004 की फिल्म 'एतबार' में भी देखा गया, जिसमें दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई. इस फिल्म के बाद से प्रियंका और अक्षय के लव अफेयर के रयूमर्स उड़ने लगे थे. जब यह खबर ट्विंकल तक पहुंची तो घर में खूब बवाल हुआ. अक्षय को ट्विंकल ने कसम दिलवाई कि वे अब प्रियंका के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे.
View this post on Instagram
हुआ भी कुछ ऐसा ही, प्रियंका और अक्षय को आखिरी बार साथ साल 2005 की फिल्म 'वक्त: रेस अगेंस्ट टाइम' में देखा गया था. हालांकि एक बार प्रियंका चोपड़ा संग दोबारा काम करने पर अक्षय कुमार ने कहा था कि ऐसा नहीं है कि वे उनके साथ दोबारा काम करना नहीं चाहते, यदि मौका मिला तो वे उनके साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:
'एकदम लिमिट क्रॉस हो गई, आधी रात को 20 पैपराजी लाइट लेकर घर में घुसे'- फोटोग्राफर्स पर भड़के Saif Ali Khan
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























