'शादी करने के लिए मरा जा रहा हूं', सलमान खान की ये बात सुनकर लोगों को नहीं हुआ था यकीन
Salman Khan On Wedding: सलमान खान 59 साल के हो चुके हैं. लेकिन अभी तक एक्टर ने शादी नहीं की है. इसपर एक बार उन्होंने खुलकर बात की थी और शादी ना करने की वजह भी बताई थी.

सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं. जिनकी फिल्मों से ज्यादा फैंस ये जानने के लिए एक्साइटिड रहते हैं कि भाईजान दूल्हा कब बनने वाले हैं. दरअसल एक्टर 59 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं. इसलिए एक्टर के चाहने वालों के मन में सिर्फ यही सवाल उठता रहता है कि एक्टर शादी क्यों नहीं कर रहे हैं. इस राज से सालों पहले एक बार खुद सलमान ने ही पर्दा उठाया था. जानिए वो क्या बोले थे.
शादी को लेकर क्या बोले थे सलमान खान?
सलमान खान सालों से हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस दौरान उनका नाम सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ जैसी हसीनाओं के साथ जुड़ा. लेकिन किसी के साथ भी बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. कई बार शादी को लेकर एक्टर अपने इंटरव्यूज में बात भी कर चुके हैं. वहीं एक बार तो उन्होंने कहा था कि वो शादी के लिए मरे जा रहे हैं.
View this post on Instagram
मैं शादी के लिए मरे जा रहा हूं - सलमान
दरअसल ये बात तब की है. जब साल 2016 में सलमान खान अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सुल्तान' की प्रमोशन कर रहे थे. इसी दौरान एक इवेंट में उन्होंने ये कहकर सुर्खियां बटोरी थीं कि वो शादी करने के लिए मरे जा रहे हैं. एक्टर ने कहा था कि, "प्यार के मामले में मैं काफी अनलकी रहा हूं. लेकिन लोगों की नजरों में मेरी छवि गलत बनी हुई है.’
View this post on Instagram
महिला ही सब डिसाइड करती हैं - सलमान
सलमान ने आगे ये भी कहा था कि, ‘दरअसल, मैं शादी करने के लिए मरा जा रहा हूं. मैं तो बस हमेशा दूसरी पार्टी के एग्री होने का इंतजार करता रहता हूं. लेकिन आदमी कुछ तय नहीं करता. महिला ही सब कुछ डिसाइड करती हैं..’ वर्कफ्रेंट की बात करें सलमान बहुत जल्द फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें -
ऑफ शोल्डर गाउन में पलक तिवारी ने गिराई हुस्न की बिजलियां, एक-एक तस्वीर पर अटक जाएंगी नजरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























