जब कमल हासन की वजह से फूट-फूटकर रोए थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एक्टर ने सुनाया किस्सा
Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में अक्सर फैंस को बताते रहते हैं. करियर की शुरुआत में नवाज कमल हासन की वजह से फूट-फूटकर रोए थे.

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रगल किया है. उन्होंने बहुत मेहनत करके अपनी खास जगह बनाई है. नवाज अपनी शानदार एक्टिंग के साथ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. नवाज को करियर के शुरुआत में साउथ के स्टार कमल हासन के साथ काम करने का मौका मिला था. मगर फिर कुछ ऐसा हुआ था कि कमल हासन ने उनका रोल काट दिया था. जिसके बारे में नवाज ने हाल ही में खुलासा किया है.
करियर के शुरुआत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ पहली बार नहीं था जब उनका रोल हटा दिया गया था. इससे पहले भी कई प्रोजेक्ट्स से उनके रोल को हटाया गया था. मगर उन्हें सबसे ज्यादा दुख कमल हासन की फिल्म से हटने का हुआ था. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म हे राम का किस्सा सुनाया है.
रोए थे नवाज
नवाज ने इंटरव्यू में बताया कि ऐसा कई बार हुआ जब उन्होंने छोटे-मोटे रोल किए और फिर उन्हें एडिट करके हटा दिया गया लेकिन एक वाकया जो मेरे साथ हमेशा रहता है, वह है मेरे आइडल कमल हासन का. मैं उनकी फिल्म हे राम में उनका हिंदी डायलॉग कोच था, जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया था और मेन लीड में भी कमल हासन थे. जब कमल जी ने मुझे हे राम में एक छोटा-सा रोल ऑफर किया तो मैं एक बच्चे की तरह एक्साइटेड हो गया था. वो दिलीप कुमार, नसीरुद्दीन शाह, एंथनी हॉपकिंस और डेंजल वाशिंगटन के साथ मेरे आइडल्स में से एक हैं.
नवाज ने आगे कहा- मैंने उनकी हर फिल्म कई बार देखी है. वो एक अहम रोल था. मुझे भीड़ के हमले का शिकार बनना था जिसे कमल जी बचाते हैं. मैं अपने आइडल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के इस मौके को लेकर एक्साइटेड था लेकिन जब एडिट से रोल हटा दिया गया तो मैं बहुत रोया था. उसके बाद श्रुति ने मुझे कनसोल किया था.
ये भी पढ़ें: जब पत्नी की मौत के बाद इस एक्टर को हुआ था रेखा से प्यार, फिर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराने नंगे पैर दौड़ी थी एक्ट्रेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




















