जब हेलीकॉप्टर से लटक कर अमिताभ बच्चन ने किया था स्टंट, फिर एक्टर के साथ जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग
Amitabh Bachchan Kissa: आज हम आपके लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के स्टंट का दिलचस्प किस्सा ढूंढकर लाए हैं. इसका खुलासा उन्होंने अपने शो केबीसी में किया था.

Amitabh Bachchan Stunt Kissa: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन भी कहा जाता है. एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में दमदार एक्शन और स्टंट किए हैं. ऐसे में एक बार जब वो फिल्म ‘दोस्ताना’ की शूटिंग कर रहे थे. तो उन्हें हेलीकॉप्टर पर लटककर सीन देना था. उस सीन को बिग ने बॉडी डबल से नहीं करवाया बल्कि खुद किया था. इसी दौरान उनके साथ एक अजीब घटना भी घटी थी. जिसका खुलासा बिग बी ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पर की थी.
हेलीकॉप्टर के साथ बिग बी ने किया था स्टंट
ये वाक्या उस दौरान का है. जब बिग बी के शो में अक्षय कुमार पहुंचे थे. तब अक्षय ने उनसे स्टंट के बारे में पूछा था. इसपर बिग बी कहते हैं उन्होंने भी अपनी फिल्मों में छोटे-मोटे स्टंट किए हैं. वो बताते हैं कि ‘दोस्ताना’ के वक्त वो हेलीकॉप्टर पर लटके थे. इसके लिए मेकर्स उसमें एक तार बांधते हैं. उसे ही हमें पकड़ना होता है. तो जब शूटिंग शुरू हुई तो मुझे बताया गया कि अगर आपको कुछ गड़बड़ लगे तो आप पैर क्रिस क्रॉस कर संकेत दे दीजिएगा.
View this post on Instagram
एक्टर के साथ हो सकता था हादसा
बिग बी आगे कहते हैं कि, जैसे ही हेलीकॉप्टर ऊपर गया, तो जो तार मैंने पकड़ा था वो टूट गया. ऐसे में मैंन कई बार अपने पैरों को क्रिस क्रॉस किया. उन्हें बताया कि गड़बड़ है लेकिन किसी ने हमारे पैर नहीं देखे. फिर वो तो किस्मत अच्छी थी कि स्टंट ठीक से हो गया. बता दें कि अमिताभ बच्चन का ये थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. वीडियो पर उनके फैंस एक्टर की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि 82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में अपने काम के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. आखिरी बार एक्टर को ‘कल्कि’ में देखा गया था.
ये भी पढ़ें -
होटल की बालकनी में बाथरोब पहनकर इठलाईं भोजपुरी हसीना नेहा मलिक, कातिलाना अदाओं पर लट्टू हुए फैंस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























