एक्सप्लोरर
विराट ने बदली इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पिक्चर, अब अनुष्का के साथ आ रहे हैं नजर

नई दिल्ली: मैदान के अंदर हो या मैदान के बाहर भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. चाहे वह अपने खेल को लेकर हो या फिर गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को लेकर. इसी बीच एक बार फिर से सोशल मीडिया पर विराट की चर्चा हो रही है. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम का प्रोफाइल बदल दिया है और अब नए प्रोफाइल पिक्चर में वह अनुष्का शर्मा के साथ दिख रहे हैं.
विराट ने जिस तस्वीर अपने इंस्टाग्राम का प्रोफाइल पिक्चर बनाया है, वह युवराज सिंह की शादी का हैं. आपको याद होगा कि युवराज की शादी में ये दोनों साथ-साथ पहुंचे थे. उसकी तस्वीरें भी हमने आपको दिखाई थीं.
यह पहली दफा नहीं है जब विराट ने अनुष्का शर्मा के साथ खुद की तस्वीर शेयर की है. हाल ही में वुमेंस डे के मौके पर विराट ने एर पोस्ट किया था, जिसमें एक तस्वीर में वह अपनी मां और दूसरी तस्वीर में वह अनुष्का शर्मा शर्मा के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए विराट ने लिखा था, ''मेरी जिंदगी में दो सबसे मजबूत महिला को मेरा सलाम.'' इतना ही नहीं वेलेंटाइन डे के मौके पर भी विराट ने अनुष्का शर्मा के साथ अपनी बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. इससे पहले दोनों साथ में उत्तराखंड भी धूमने गए थे, जिसकी तस्वीरें सामने आई थी. दोनों का रिश्ता को लेकर खबरें तो यहां तक आईं थी कि जल्द ही ये स्टार जोड़ी सगाई कर सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























