विक्की कौशल का खुलासा...पंजाबी कुड़ी बनने ससुराल में कैटरीना कैफ ने सीखा ये काम
Katrina Kaif Speak Punjabi: हाल में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. बॉलीवुड का ये स्वीट कपल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रहा है.

Katrina Kaif Speak Punjabi: बॉलीवुड के बेहद स्वीट और रोमांटिक कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. विक्की और कैटरीना की जोड़ी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हो गई है. हाल में कपल ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी. कपल ने एनिवर्सरी पर पहाड़ों के बीच एक लग्जरी वेकेशन भी एंजॉय किया था.
कैटरीना ने सीख ली है पंजाबी
इस बीच विक्की कौशल ने अपनी लवली वाइफ से जुड़ा एक सीक्रेट शेयर किया है. विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया कि, उनकी पत्नी कैटरीना ने थोड़ी-थोड़ी पंजाबी सीख ली है. गुड टाइम्स के साथ बातचीत में, विक्की कौशल से पूछा गया कि क्या कैटरीना पंजाबी बोल सकती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, "मेरी वोटी पंजाबी बोल लेती है थोड़ी थोड़ी." फिर उनसे उनके पसंदीदा पंजाबी शब्द के बारे में पूछा गया, जिसका वे लगातार इस्तेमाल करते हैं, जिसका उन्होंने जवाब दिया, 'हांजी' उन्होंने साझा किया कि वह इस शब्द का बहुत उपयोग करते हैं, और यह कि यह एक हैप्पी लाइफ का सीक्रेट भी है.... "
ये है कौशल का फेवरेट पंजाबी शब्द
उन्होंने आगे बताया कि पंजाबियों को अक्सर बचपन से ही सिर्फ 'हां' की जगह 'हांजी' कहना सिखाया जाता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कैटरीना से बात करते समय हांजी भी इस्तेमाल करते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, हांजी..."
कैटरीना के साथ कब फिल्म करेंगे विक्की कौशल
उसी इंटरव्यू में उनसे यह भी पूछा गया कि वह कटरीना कैफ के साथ फिल्म कब करेंगे. उन्होंने जवाब दिया कि वे एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं तो दोनों की जोड़ी पर्दे पर भी साथ नजर आ सकती है. एक्टर के मुताबिक, कैटरीना के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए विक्की कौशल एक एक्साइटिंग स्टोरी का इंतजार कर रहे हैं.
जल्द रिलीज होने वाली है 'गोविंदा नाम मेरा'
बहरहाल, विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' जल्दी ही रिलीज होने वाली है. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 16 दिसंबर, 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. विक्की कौशल इसमें डांसिंग स्टार बने नजर आएंगे. उनके साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी भी हैं.
यह भी पढ़ें- आज तक नहीं देखी Avatar तो देख लीजिए, इस ओटीट प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं फिल्म का मजा
Source: IOCL





















