'हिम्मत भी नहीं कर सकते'..., 'चुनरी-चुनरी' गाने के रीमेक पर भड़के सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य
Abhijeet bhattacharya Reaction on Chunari Chunari: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और पूजा हेगड़े को लेकर एक खबर सामने आयी है. एक्टर इन दिनों चुनरी चुनरी गाने को रिक्रिएट कर रहे हैं.

Abhijeet bhattacharya Reaction on Chunari Chunari: अपने दो टूक जवाबों के लिए पहचाने जाने वाले सिंगर, म्यूजिक कंपोजर अभिजीत भट्टाचार्य ने अब बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को घेरा है. दरअसल वरुण धवन एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ अभिजीत के पॉपुलर सॉन्ग 'चुनरी-चुनरी' को रिक्रिएट कर रहे हैं. एक्टर ने अब इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
अब नए अंदाज में दिखने जा रहा है सॉन्ग 'चुनरी-चुनरी'
एक बार फिर ये पॉपुलर सॉन्ग वापसी करने जा रहा है. इस गाने को वरुण धवन की फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में फिर से लेकर आया जा रहा है. जिसमें वरुण के साथ पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर भी दिखने जा रही है. सोशल मीडिया पर अब इस गाने के रिक्रिएशन का एक वीडियो जो लंदन में फिल्माया जा रहा है जमकर वायरल हो रहा है. अब इसके ओरिजनल सिंगर ने अपनी तरफ से रिएक्ट किया है.
View this post on Instagram
'चुनरी-चुनरी' को लेकर अभिजीत भट्टाचार्य ने क्या कहा
हाल ही में 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बात करते हुए करते हुए अभिजीत ने कहा, 'मुझे म्यूजिक कंपोजर, फिल्म के डायरेक्टर किसी ने नहीं बताया कि इस गाने का रीमेक किया जा रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'हिम्मत भी नहीं कर सकते है बताने की. एक्टर ने एक बार भी न पूछने पर अपनी नाराजगी जताई है. जिसके बाद अब वो चर्चा में आ गए हैं.
View this post on Instagram
'चुनरी-चुनरी' को खास गाना नहीं मानते हैं अभिजीत भट्टाचार्य
इस दौरान अभिजीत ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि वो इस गाने को ग्रेट सॉन्ग में कंसीडर नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, ''चुनरी-चुनरी' मेरे लिए पर्सनली ग्रेट सॉन्ग नहीं रहा है.' उन्होंने आगे बताया ये गाना मेरे लिए उन गानों में से था जिसे ,'जल्दी गाओ और भागो स्टूडियो से.' इसके अलावा अभिजीत कहते हैं मैनें इस गाने को अपने सबसे अच्छे गानों में नहीं रखा.
'चुनरी-चुनरी' के रीमेक को लेकर क्या सोचते हैं अभिजीत भट्टाचार्य
इस गानें को अक्सर शादी और पार्टियों में खूब सुना जाता है. 25 साल पहले से इस गाने को हर जगह खूब सुना जाता है ये बॉलीवुड के आइकॉनिक गानों में शुमार है. इस गाने को दोबारा से नए अंदाज में वापस लेकर आने पर अभिजीत से सवाल किया गया कि क्या उन्हें इस गाने के रीमेक से कोई दिक्कत है. इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता इतनी छोटी चीजों से, मार्केट में ओरिजनल से ज्यादा कॉपी बिकती है.'
बता दें डेविड धवन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' अगले साल 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है.
Source: IOCL






















