नवंबर से फरवरी तक आएंगे इन 5 बड़ी फिल्मों के सीक्वल, एक ने तो कमाए थे 5700 करोड़ से ज्यादा
Upcoming Hollywood and Bollywood Sequels: अगर आप फिल्मों के दीवाने हैं और तो जाहिर है कि नीचे दी गई इन बड़ी सीक्वल्स का इंतजार आपको जरूर होगा. अगले 4 महीनों में आपको ये 5 बेहतरीन सीक्वल मिलने वाली हैं
Upcoming Hollywood and Bollywood Sequels: साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है. सीक्वल के लिहाज से ये साल हॉलीवुड फिल्मों के नाम रहा. हाल में ही वॉकिन फीनिक्स की Joker: Folie à Deux रिलीज हुई जो साल 2019 में आई 'जोकर' की सीक्वल है. इसके अलावा, इस साल विल स्मिथ की Bad Boys: Ride or Die और गॉडजिला X कॉन्ग जैसी फिल्में भी आईं.
तो वहीं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से भी सीक्वल आए, हालांकि इनकी संख्या हॉलीवुड के मुकाबले कम रही. अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म Stree 2 के अलावा इस साल कमल हासन की इंडियन 2 और दिबाकर बनर्जी की एलएसडी 2 भी रिलीज हुईं.
हालांकि, सीक्वल फिल्मों से जुड़ा धमाल अगले ही महीने से मचने वाला है और ये धमाल साल 2025 तक मचता रहेगा. तो चलिए नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो किसी बड़ी फिल्म का सीक्वल हैं और आपकी वॉचलिस्ट में मस्ट वॉच हो सकती हैं.
आने वाले हैं इन हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल
भूल भुलैया 3: 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया' का सेकेंड पार्ट 'भूल भुलैया 2', 2022 में आया. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन थे. अब दीवाली के मौके पर पहली और दूसरी फिल्म के स्टारकास्ट को मिलाकर तीसरी फिल्म 'भूल भुलैया 3' आने वाली है.
View this post on Instagram
इसमें कार्तिक आर्यन और विद्या बालन अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म पहली और दूसरी फिल्म से भी ज्यादा मजेदार होने वाली है. बता दें कि सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म के पहले पार्ट ने वर्ल्डवाइड 82.35 करोड़ और दूसरे पार्ट ने 265 करोड़ की कमाई की थी.
सिंहम अगेन: ये फिल्म रोहित शेट्टी की उन फिल्मों की अगली कड़ी है, जिनसे बॉलीवुड में उन्हें एक्शन डायरेक्टर का खिताब मिला. अजय देवगन के साथ साल साल 2011 में 'सिंघम' से शुरू हुआ ये सफर 2014 में 'सिंघम 2' के बाद थम गया था. इसके बाद रोहित 'सूर्यवंशी' और 'सिंबा' जैसी कॉप यूनिवर्स की फिल्मों में मशगूल हो गए थे.
View this post on Instagram
लेकिन इस यूनिवर्स को बनाने वाले अहम किरदार को वो इस दौरान भी भूले नहीं थे. सिंहम इन फिल्मों का भी पार्ट रहा. अब ठीक 10 साल बाद इस फिल्म का तीसरा पार्ट 'सिंहम अगेन' दीवाली में 'भूल भुलैया' के साथ क्लैश करेगा. दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स की एक लंबी लिस्ट है जो इस फिल्म का पार्ट हैं. ऐसे में फिल्म का बज पहले से ही बन चुका है. बता दें कि सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म के पहले पार्ट ने 151 करोड़ और दूसरे पार्ट ने 216 करोड़ के आसपास वर्ल्डवाइड कमाई की थी.
मोआना 2: साल 2016 में आई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'मोआना' का सेकेंड पार्ट इसी साल नवंबर में आने वाला है. इसके पहले पार्ट ने सैक्निल्क के मुताबिक, दुनियाभर में 680 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. फिल्म में ड्वेन जॉन्सन जैसे कई फेमस हॉलीवुड एक्टर्स का एनिमेटेड अवतार देखने को मिला था.
View this post on Instagram
इंडिया में भी फिल्म के बहुत से फैंस हैं. तो आप 27 नवंबर का रिमाइंडर सेट कर सकते हैं क्योंकि मोआना 2 इसी दिन रिलीज होने वाली है.
वेलकम टू द जंगल: 2007 में आई अक्षय कुमार, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' का तीसरा पार्ट एक बड़ी स्टारकास्ट के साथ 20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स पर लैंड करने वाला है. इसका सेकेंड पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था, जिसमें अक्षय की जगह जॉन अब्राहम ने ली थी.
View this post on Instagram
अब फिर से अक्षय की वापसी के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है. बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट ने सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 119.50 करोड़ रुपये कमाए थे.
रेड 2: 2018 में आई अजय देवगन की फिल्म 'रेड' का सेकेंड पार्ट अगले साल फरवरी में आने वाला है. रेड क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म थी, जिसे दर्शकों का भी खूब प्यार मिला था. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 154 करोड़ की कमाई की थी.
View this post on Instagram
अब इसके सेकेंड पार्ट में सौरभ शुक्ला की जगह रितेश देशमुख ने ली है, जो नेगेटिव शेड में नजर आने वाले हैं. अजय देवगन के फैंस के साथ-साथ ये फिल्म उन लोगों के लिए भी तोहफा हो सकती है जो रितेश का 'एक विलेन' वाला रूप देख चुके हैं.
और पढ़ें: शाहरुख खान करेंगे 'स्त्री 2' के डायरेक्टर संग काम, 'किंग' के बाद इन दो फिल्मों से मचाएंगे धमाल