Uorfi Javed के चहरे को ये क्या हुआ, एक्सपेरिमेंट के चक्कर में पड़ गया गहरा निशान
Uorfi Javed Photos: एक्सपेरिमेंट करने के चलते उर्फी जावेद के चेहरे की ऐसी हालत हो गई है जिसे देख आपको भी नए-नए एक्सपेरिमेंट करने में डर लग जाएगा.

Uorfi Javed Eye Bruised Because of under Eye Cream: अपने अतरंगी कपड़ों से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद को एक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद है. लेकिन इस बार उर्फी जावेद का यह एक्सपेरिमेंट उन पर भारी पड़ गया. दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद ने दर्शकों के साथ एक तस्वीर साझा की है जिसमें उनकी आंखों के नीचे गहरा सा निशान नजर आ रहा है. उनका चेहरा सूजा सूजा दिखाई दे रहा है. उर्फी जावेद के इस हुलिए की वजह बनी एक फेस आई क्रीम जो उन्होंने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए मंगाई थी. उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने उस क्रीम के साइड इफेक्ट की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें एक्ट्रेस के चेहरे का बुरा हाल हो गया है.
अपनी ड्रेसिंग से पहचान कमाने वाली उर्फी जावेद इन दिनों स्प्लिट्सविला के 14 सीजन में नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद ने अपने लुक को और अच्छा करने के लिए अंडर आई क्रीम लगाई थी जो कि उनकी स्किन पर ऐसा साइड इफेक्ट छोड़ गई जिसका निशान उनकी खूबसूरती में दाग लगा गया. उर्फी जावेद ने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा 'तो मैंने इसे मेकअप से छुपाने की कोशिश की, और मैं खुद पर प्राउड फील करती हूं... मुझे किसी ने मारा नहीं है, मैंने अंडर आई फिलर लगाया था और वह सूज गया..'

इस तस्वीर के साथ उर्फी जावेद ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने इस निशान को छुपाने की कोशिश की थी. उर्फी जावेद ने एक वीडियो स्टोरी पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि सारी डाक सर्कल क्रीम जो होती हैं वह एक स्कैम हैं...उन्हें खरीदिए मत...उर्फी जावेद ने इस सिचुएशन को तो अपने तरीके से हैंडल कर लिया और ठीक उसके बाद अपना नया आउटफिट भी दर्शकों के साथ साझा कर दिया. अब यह नया आउटफिट उर्फी ने बनाया है अपने पिंक फेक नेल से. यकीन नहीं होता तो देखिए वीडियो.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन से खफा हुईं टीना, गुस्से में बोली- 'तुमने मुझसे कैमरे के लिए की दोस्ती'
Source: IOCL





















