बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ मिलकर जिम खोल रहे हैं टाइगर श्रॉफ
'बागी 2' की सफलता के साथ अभिनेता के लिए साल 2018 काफी फलदायक रहा. उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिग के साथ सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में अपने स्टंट के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ एमएमए (मिक्सड मार्शल आर्ट्स) के प्रति अपने लगाव के चलते अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ मिलकर एक जिम खोलने जा रहे हैं. उनके इस जिम का उद्घाटन 1 दिसंबर को होने जा रहा है. टाइगर ने कहा, "एमएमए को लेकर कृष्णा और मेरा जुनून समान है और अपने इसी जुनून के चलते हम एक एमएमए केंद्रित प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए उत्साहित हैं."
'बागी 2' की सफलता के साथ अभिनेता के लिए साल 2018 काफी फलदायक रहा. उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिग के साथ सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इसमें अभिनेता ऋतिक रोशन भी हैं.
इसके साथ ही वह बहन कृष्णा के साथ जिम खोलने की प्रकिया में भी व्यस्त हैं. यह जिम बांद्रा में खुलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















