एक्सप्लोरर
MeToo: साजिद खान पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर पहली बार बोलीं तमन्ना भाटिया, दिया ये बड़ा बयान
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने साजिद खान पर मीटू मूवमेंट के तहत लगे यौन शोषण पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और ये बड़ा बयान दिया है.

बॉलीवुड के नामी फिल्मकार साजिद खान को लेकर पिछले साल कई महिलाओं ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे. मीटू मूवमेंट के तहत साजिद पर लगे इन आरोपों का कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी समर्थन किया था और अपने साथ हुए कुछ ऐसे ही अनुभवों का जिक्र किया था. अब इतने समय बाद साजिद खान के साथ दो फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने साजिद पर लगे आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि साजिद ने उनके साथ कभी कोई गलत हरकत नहीं की. VIDEO: पैपराजी को पोज दे रहे थे तैमूर जोर से खींच कर ले गईं उनकी नैनी, फैंस हो रहे हैं गुस्सा तमन्ना ने कहा, मेरे लिए हमेशा से स्क्रिप्ट और फिल्म किस प्रकार की है. हमेशा से यही अहम रहा है. जब मैंने साजिद के साथ काम किया था, हालांकि हमारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी नहीं चल पाईं लेकिन उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है. उन्होंने कभी भी मेरे साथ बुरा बर्ताव नहीं किया.
ऋतिक रोशन परफ्यूम के हैं बेहद शौकीन, हर किरदार के लिए करते हैं खास सेलेक्शन जब तमन्ना से साजिद को लेकर दिए गए विद्या बालन के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सबके अलग-अलग विचार हो सकते हैं. तमन्ना ने कहा, हर एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति के साथ अलग अनुभव होता है. हर किसी की अलग राय और अनुभव हो सकते हैं. यदि विद्या के साथ कुछ ऐसा हुआ है तो उनका इस प्रकार से व्यवहार करना सही है. #MainBhiChowkidar कैंपेन से जुड़े एमजे अकबर, रेणुका शहाणे बोलीं- अब कोई महिला सुरक्षित नहीं आपको बता दें कि साजिद खान पर एक जर्नलिस्ट और दो एक्ट्रेससे ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. उनके द्वारा बताई गई घटनाएं बेहद परेशान कर देने वाली थी. उन महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर विद्या बालन, बिपाशा बसु और लारा दत्ता जैसी एक्ट्रेसेस ने सहमति जताई थी. मीटू मूवमेंट के तहत साजिद खान पर लगे यौन शोषण के आरोपों के चलते उन्हें फिल्म 'हाउसफुल 4' को छोड़ना पड़ा था.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















