सुशांत सिंह को लेकर यूजर ने कपिल शर्मा से पूछा अभद्र भाषा में सवाल, तो कॉमेडियन ने भी दिया ऐसा जवाब
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक यूजर ने कपिल शर्मा की ट्विटर पोस्ट पर एक अभद्र कमेंट किया, जिसका कपिल शर्मा ने उसी भाषा में जवाब दिया. इसके बाद कपिल शर्मा ट्रोल हो गए.

टीवी होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा से ट्विटर पर लोग पूछ रहे हैं कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के बारे चुप्पी क्यों साध रखी है. उन्होंने उनके लिए शोक व्यक्त क्यों नहीं किया. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित किराए के फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड सहित तमाम बड़ी हस्तियों, नेताओं और आम लोगों शोक संवेदनाएं व्यक्त की थी.
ट्वीटर पर एक यूजर ने ट्वीट कर कपिल पूछा,'ज्ञानचंद, सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी ट्वीट करो.' यूजर ने इस ट्वीट में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसका कपिल शर्मा ने भी अभद्र भाषा में जवाब दिया और लिखा,' मुंह तभी खोलें जब आपके पास उचित कारण हो.' कपिल के इस जवाब से लोगों ने उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया.
यहां देखिए कपिल शर्मा रिप्लाई-
Ab apki bhaasha me! :- gotichand.Mera pichwaada to theek hai, aap kripya apna pichwaade jaisa munh tabhi khole’n jab apke paas uchit kaaran ho ???? https://t.co/SzSigzitqF
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 4, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बहस छेड़ दी है. कपिल शर्मा खुद भी डिप्रेशन के शिकार हो चुके हैं और इसके बारे में उन्होंने खुद कई बार बताया है. साल 2017 में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'मैं परफॉर्म करने के लिए स्टेज पर कदम भी नहीं रख पाता था और शूट भी कैंसिल करने पड़ते थे. मैं इंजाइटी से गुजर रहा था और खुद को धीरे-धीरे खत्म कर रहा था. मैं अपने कुत्ते के साथ अपने ऑफिस में बंद रहता था. लोगों ने शो में आना बंद कर दिया था. मेरा सबकुछ तबाह हो गया था.'
इसी साल एक और इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने कहा, 'दरअसल, मैं डिप्रेशन में था. फिल्म और फिट होने के लिए मैंने पीना छोड़ दिया. मैंने 12 किग्रा वजन कम किया. अगर आप वजन घटाने के बाद पीते हैं, दो पेग भी पांच पेग के बराबर लगते हैं. मैं अपनी टीम से बहुत प्यार करता हूं.जब मैं उन्हें नहीं देखता तो मैं चिंतित हो जाता हूं. मैं खुद को अलग नहीं कर सकता. मैं अवसाद में चला गया.'
जब ऐश्वर्या राय ने रिजेक्ट की थी हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की तीन फिल्में, बताई थी ये वजह
Source: IOCL





















