सनी लियोनी की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का नया गाना ‘महफूज’ हुआ रिलीज
सनी लियोनी और अरबाज खान की जोड़ी पहली बार फिल्म में नजर आने वाली.

नई दिल्ली: सनी लियोनी और अरबाज खान स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का एक और गाना रिलीज किया गया है. गाने के बोल हैं ‘महफूज’. इस गाने को यासर देसाई ने अपनी आवाज में गाया है.
ये गाना भी पहले रिलीज हुए गानों की तरह ही काफी रोमांटिक है. सनी और अरबाज की कैमिस्ट्री इस गाने में कमाल की लग रही है. गाने को संगीत से सजाया है राज आशू ने और लिरिक्स हैं शब्बीर अहमद के.
यहां देखें गाना...
आपको बता दें कि सनी और अरबाज पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है.
‘तेरा इंतजार’ राजीव वालिया के निर्देशन में बनी है. फिल्म 24 नवंबर 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Source: IOCL























