सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को बताया अपना 'हीरो', बोले- 'उनसे बेहतर एक्टर कोई नहीं'
Sunny Deol: सनी देओल की फिल्म जाट रिलीज होने वाली है. इससे पहले ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने अपने पिता धर्मेंद्र को लेकर बात की और कहा कि उनसे बेहतर एक्टर कोई नहीं है.

Sunny Deol On Dharmendra: सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में वे रणदीप हुड्डा और विनीत सिंह के साथ नजर आएंगें. हाल ही में मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया और फिर में दिल्ली में भी एक कार्यक्रम में इसे लॉन्च किया गया. सनी स्क्रीन पर अपनी एक्शन हीरो की इमेज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऑफ-स्क्रीन वह दिल से काफी नरम इंसान हैं. यह इस बात से क्लियर हो जाता है कि जब भी वह अपने पिता धर्मेंद्र या कभी-कभी भाई बॉबी देओल के बारे में बात करते हैं तो वह लगभग इमोशनल हो जाते हैं.
सनी ने धर्मेंद्र को बताया सबसे बेहतर एक्टर
दिल्ली में 'जाट' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी से उनके पिता धर्मेंद्र से मिली वैल्यूएबल सीख के बारे में पूछा गया. इस पर अभिनेता ने कहा, "मैं आज जो कुछ भी हूं, मैंने अपने पिता से ही सीखा है. मैं हमेशा उनके साथ रहा हूं. वह मेरे एकमात्र हीरो हैं. इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई अभिनेता है, जिन्होंने इतने अलग-अलग किरदार निभाए हैं."
View this post on Instagram
उतार-चढ़ाव एक अभिनेता के जीवन का हिस्सा है
सनी ने यह भी बताया कि उतार-चढ़ाव एक अभिनेता के जीवन का हिस्सा होते हैं और उनके पिता भी ऐसे ही रहे हैं और उन्होंने उन्हें भी ऐसा ही सिखाया है. उन्होंने कहा, "उतार-चढ़ाव तो होते रहते हैं. ऐसा कई बार होता है. मैंने इसे अपने पिता के साथ होते देखा है. मेरे साथ भी हुआ है. आदमी वो होता है जो ज्यादा सोचे न इसके बारे में, तभी वो आगे बढ़ता है. तभी उतार-चढ़ाव के बाद फिर से ऊपर होता है, नहीं तो डाउन ही डाउन रहता है.'
सनी देओल अपकमिंग फिल्में
'जाट' के बाद सनी राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी ने कहा है कि फिल्म में समय लग रहा है क्योंकि आमिर चाहते हैं कि इसमें सब कुछ परफेक्ट हो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















