गोविंदा को काम न मिलने पर पत्नी सुनीता आहूजा ने किया रिएक्ट, कहा- इस उम्र में अनिल कपूर को मिल रहा है काम
Sunita Ahuja Reaction: गोविंदा की पत्नी सुनीता अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अब सुनीता ने गोविंदा के काम न मिलने पर रिएक्ट किया है.

Sunita Ahuja On Govinda: 90 के दशक में गोविंदा का जलवा हुआ करता था. उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुआ करती थी. मगर जैसे-जैसे समय बीता तो गोविंदा को काम मिलना कम हो गया. अब ऐसा समय आ गया है जब गोविंदा घर पर बेरोजगार बैठे हैं और उनसे बड़ी उम्र के एक्टर्स को काम मिल रहा है. गोविंदा को काम न मिलने पर उनकी पत्नी सुनीता ने रिएक्ट किया है. वो गोविंदा को लेकर परेशान हैं. सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो और उनके दोनों बच्चे गोविंदा को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने जूम को दिए इंटरव्यू में बात की. उन्होंने बताया कि वो बीते 6 सालों से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर को काम मिल रहा है.
गोविंदा को नहीं मिल रहा काम
सुनीता ने कहा- मैं अक्सर अपने पति से कहती हूं आप जैसे लेजेंड घर पर बैठे हैं. आपकी उम्र के एक्टर्स को कितना काम मिल रहा है. जिसमें अनिल कपूर, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ शामिल हैं. तुम क्यों काम नहीं करते हो.
दोस्त सच नहीं बताते हैं
सुनीता ने आगे कहा- गोविंदा ने कहा कि उनके दोस्त भी उनके बड़े पर्दे से दूर रहने का कारण हैं. उनके दोस्त उन्हें सच नहीं बताते हैं कि ऑडियन्स अब 90 के दशक के स्टाइल की फिल्में नहीं देखना चाहते हैं. सुनीता ने कहा- उसकी जिंदगी बर्बाद क्यों कर रहे हो. दो कौड़ी के पैसों के लिए? उसे बोलो वजन कम करे या हैंडसम लगे.
90 के दशक में गोविंदा जहां इंडस्ट्री पर राज करते थे वहीं 2008 के बाद से उनका स्टारडम खत्म होने लगा था. गोविंदा ने कई बार कमबैक करके की कोशिश की थी. वो रावण, किल दिल जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. वो आखिरी बार फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे जो 2019 में आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















