PM मोदी से मिले बालासुब्रमण्यम को बुरी लगी ये बात, कहा- हमारा फोन तो बाहर ही रखवा लिया फिर सेल्फी...?
बालासुब्रमण्यम, पीएम से हुई इस मुलाकात को लेकर कुछ खासा खुश नजर नहीं आ रहे . हाल ही में उन्होंने उस शाम को लेकर बात की है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ सेल्फी शेयर करते हुए उस रात का जिक्र किया है.

तेलुगु गायक एसपी बालासुब्रमण्यम हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने इंडस्ट्री के कई सितारों को अपने घर बुलाया था. बालासुब्रमण्यम, पीएम से हुई इस मुलाकात को लेकर कुछ खासा खुश नजर नहीं आ रहे . हाल ही में उन्होंने उस शाम को लेकर बात की है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ सेल्फी शेयर करते हुए उस रात का जिक्र किया है.
उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''मैं रामोजी राओजी का शुक्रगुजार हूं. उन्हीं की वजह से मैं आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा 29 अक्टूबर को उनके घर पर आयोजित जश्न में शामिल हो सका. उनके घर के परिसर में घुसते समय सिक्योरिटी ने हमारे फोन हमसे ले लिए थे और उसके बदले में टोकन भी दिया था. लेकिन मैं ये जानकार हक्का-बक्का रह गया कि उस दिन स्टार्स वहां पीएम के साथ सेल्फी ले रहे थे. ये चीजें आपको हम्मम... करने पर मजबूर करती हैं.''
उनके इस पोस्ट पर रिएक्शन भी सामने आए हैं. इन कमेंट्स में कहा जा रहा है कि साउथ और मुंबई के सेलेब्स के बीच भेदभाव होता है. शंकर कृष्णमुर्ति ने कमेंट करते हुए लिखा कि साउथ और मुंबई के सितारों के बीच होने वाले भेदभाव का मसला पीएमओ के संज्ञान में लाना चाहिए. ऐसे ही कई और रिक्शन उनके फैंस की ओर से सामने आए हैं.
आपको बता दें किमहात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियां मिलने पहुंची थीं. फिल्म उद्योग को आमंत्रित करने का मकसद महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करना था. इनमें प्रमुख रूप से शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली, एकता कपूर, अनुराग बसु, बोनी कपूर और जैकी श्रॉफ शामिल थे. इस मौके पर उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए ‘चेंज विदइन थीम का एक सांस्कृतिक वीडियो भी जारी किया'.
टॉप हेडलाइंस

