Sonakshi Sinha की जहीर इकबाल संग हुई नोकझोंक! वीडियो शेयर कर लिखा- मेरे धैर्य की परीक्षा लेते हैं
Sonakshi Sinha on Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो पति जहीर के साथ टेबल पर बैठी दिख रही हैं.

Sonakshi Sinha on Zaheer Iqbal: बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट या फिर रील्स जरूर शेयर करते हैं. फैंस भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक और मजेदार नोकझोंक का वीडियो शेयर किया.
सोनाक्षी ने पति संग शेयर किया वीडियो
वीडियो की शुरुआत में सोनाक्षी सिन्हा डाइनिंग टेबल पर बैठी हैं. वहीं उनके पति जहीर इकबाल खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. जहीर इकबाल सोनाक्षी को भी खिलाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि ये "अच्छा कार्ब्स" है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि वो डाइट पर हैं. लेकिन फिर जैसे ही 'दबंग' एक्ट्रेस खाने के लिए तैयार होती हैं, जहीर इकबाल हंसते हुए खाना वापस ले लेते हैं और खुद खा लेते हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "नो मेरी इच्छाशक्ति और धैर्य की परीक्षा लेना जानते हैं."
बता दें कि सोनक्षी और जहीर बी-टाउन के पॉपुलर कपल हैं. उनकी बॉन्डिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं. दोनों की शादी 23 जून 2024 को हुई थी. उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी. दोनों की शादी की काफी चर्चा हुई थी.
View this post on Instagram
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ आगामी फिल्म “तू है मेरी किरण” में नजर आने वाली हैं. इसमें 'डबल एक्सएक्सएल' के बाद दोनों दूसरी बार साथ नजर आएंगे. ये फिल्म करण रावल और संजना मल्होत्रा के निर्देशन में बनाई जाएगी. हालांकि, तू है मेरी किरण कुछ कानूनी पचड़ों में भी फंस गई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो एडलैब्स ने कॉपीराइट उल्लंघन पर चिंता जताई है और दावा किया है कि यह फिल्म उनकी कई अन्य फिल्मों के अधिकारों का उल्लंघन करती है. इसके अलावा, सोनाक्षी सिन्हा के पास 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' भी है. इस ड्रामा का निर्देशन उनके भाई कुश सिन्हा करेंगे. फिल्म में अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी शामिल होंगे.
Source: IOCL






















