एक्सप्लोरर
जस्टिन बीबर का लाइव शो में लिप सिंक करना निराशाजनक : एश किंग

नई दिल्ली : बॉलीवुड के जाने-माने गायक एश किंग ने ग्रेमी अवार्ड विजेता कनाडा के बेहद मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के भारत में हुए पहले शो में लिप सिंक करने पर निराशा जताई है. इंटरनेशनल लेवर पर धूम मचा चुके 23 साल के बीबर ने अपने वर्ल्ड टूर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भारत में लाइव शो किया था.
एश का कहना है कि वे एक अद्भुत कलाकार हैं, इसलिए उनका लिप सिंक करना गलत था. लिप सिंक में गाना पीछे बजाया जाता है और कलाकार सिर्फ अपने होठ हिलाता रहता है. दूर से देखने पर लगता है कि कलाकार खुद गा रहा है. एश ने बताया, "हालांकि कलाकार लिप सिंक करते हैं. यह कोई नई बात नहीं है. लेकिन मैं जस्टिन बीबर के कंसर्ट में लिप सिंकिंग से सहमत नहीं हूं, क्योंकि वे एक अद्भुत कलाकार हैं. वे बेहद बढ़िया गायक हैं और ऐसे गायक को लाइव सुनना एक अच्छा अनुभव होता." उन्होंने आगे कहा, "मैं उनके प्रदर्शन को लेकर उत्साहित था. लेकिन मेरा खुद का शो था, इसलिए जा नहीं सका. उन्होंने जो कपड़े पहने थे शार्ट्स और टीशर्ट, मुझे फोटो देखकर लगा कि यह रिहर्सल की है." एश ने 'आई लव यू', 'दिल गिरा दफ्तन', 'टे अमो', 'आंटी जी', 'मेहरबान' और 'अलीजा' जैसे गाने गए हैं. उनका 'हाफ गर्लफ्रेंड' का गाना 'बारिश' आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

























