Sidharth Malhotra Struggle Days: 2 रूममेट्स के साथ पड़ा रहना, पर्दे तक में नहीं खर्च किए थे पैसे, सिद्धार्थ मल्होत्रा के ऐसे थे स्ट्रगल के दिन
Sidharth Malhotra Struggle Days: सिद्धार्थ मल्होत्रा आज इंडस्ट्री के जाने माने स्टार हैं. उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था. वो आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ दिखे थे.

Sidharth Malhotra Struggle Days: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं. हालांकि, एक्टर ने इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल किया है.
छोटे से अपार्टमेंट में रहते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा
CNN न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में डेब्यू से पहले के दिन याद किए थे. शुरुआती दिनों में वो 2 जुहू में 2 रूममेट्स के साथ रहते थे. उस वक्त उनकी कंबाइंड इनकम 35-40 हजार रुपये थे और उन्हें 11 हजार रुपये रेंट भरना होता था. सिद्धार्थने बताया कि उस वक्त छोटे से अपार्टमेंट में रहना भी एक तरह का फन होता था. छोटा सा बेड छोटे से अपार्टमेंट में. खिड़कियों का एक छोटा सा सेक्शन. 2 साल रहने के दौरान कभी भी पर्दों में पैसे तक खर्च नहीं किए.
बता दें कि सिद्धार्थ ने शुरुआत में मॉडलिंग की थी.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा की करियर जर्नी की बात करें तो उन्होंने माय नेम इज खान में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. 2012 में उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया. वो फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आए. इसके बाद उन्होंने हसीं तो फंसी, एक विलन, ब्रदर्स, कपूर एंड सन्स, बार बार देखो, ए जेंटलमैन, इत्तेफाक, जबरिया जोड़ी, शेरशाह, थैंक गॉड, मिशन मजनूं जैसी फिल्में की हैं.
पिछली बार उन्हें फिल्म योद्धा में देखा गया था. इस फिल्म में वो अरुण कत्याल के रोल में थे. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. अब वो परम सुंदरी में दिखेंगे. इस फिल्म में वो परम के रोल में हैं और जाह्नवी कपूर के अपोजिट रोल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.
ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा के लिए बुरी खबर, पति विराट कोहली के साथ नहीं रह पाएंगी ज्यादा दिन! सामने आई बड़ी वजह
Source: IOCL





















