तीन साल में एक फिल्म क्यों कर रही हैं Shraddha Kapoor? ‘स्त्री 2’ एक्ट्रेस बोलीं- 'जब तक मैं अपने दिल की गहराइयों से...'
Shraddha Kapoor: श्रद्ध कपूर ‘स्त्री 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहीं हैं. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान बताया कि आखिर वे तीन साल में एक फिल्म क्यों कर रही हैं.
Shraddha Kapoor On Doing One Film In 3 Years: श्रद्धा कपूर की हाल ही में ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई थी जो ब्लॉकबस्टर रही है. इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े.वहीं एक इवेंट के दौरान श्रद्धा ने अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म की सक्सेस पर बात की साथ ही बताया कि पिछले कुछ सालों में फिल्में चुनने का उनका पैटर्न कैसे बदल गया है.
श्रद्धा कपूर तीन साल में एक फिल्म क्यों कर रही हैं?
दरअसल श्रद्धा कपूर बीते दिन मुंबई में स्क्रीन लॉन्च इवेंट में पहुंचीं थीं. इस दौरान श्रद्धा ने कहा, “मुझे लगता है, बहुत ईमानदारी से कहूं तो, मेरा मानना है कि मेरा बेस्ट आना अभी बाकी है. मैं निश्चित रूप से महसूस करना चाहती हूं, जब मैं किसी फिल्म में जा रही हूं, तो एक एक्टर के रूप में मेरे लिए कुछ एक्साइटिंग होने वाला है. इसमें कुछ दिलचस्प होने वाला है, एक ऐसी कहानी जिसमें एक संदेश मैसेज तक पहुंचाया जाएगा.'
श्रद्धा कपूर ने आगे कहा,“एक समय था जब मैं एक के बाद एक फिल्में कर रही थी अब ये स्थिति बदल गई है. ये तीन साल में एक फिल्म की तरह है. तू झूठी मैं मक्कार और बागी 3 के साथ ऐसा हुआ और यह ठीक है. मुझे अब इसमें अपना आराम मिल गया है. मैं ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं जहां मैं एक एक्टर के रूप में कंप्लीट महसूस करूं और जहां मैं एक एक्टर के रूप में खुद को आगे बढ़ा सकूं. मैं निश्चित रूप से जो मैंने पहले किया है उससे कुछ अलग करना चाहती हूं.'
हालांकि, उन्होंने कहा, “लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे पास फिल्मों की लाइनअप है, मेरी अगली फिल्म की घोषणा भी नहीं हुई है और यह ठीक है क्योंकि किसी को भी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है. इसमें महीनों, बहुत सारा काम और बहुत सारी तैयारी लगती है, तो, जब तक मैं इसे अपने दिल की गहराइयों से महसूस नहीं करती, हां…”
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर ने कंफर्म की 'स्त्री 3'
वहीं श्रद्धा कपूर ने कंफर्म कर दिया है कि 'स्त्री 3' पर काम शुरू हो गया है.श्रद्धा ने बताया कि अमर कौशिक के पास पहले से ही ‘स्त्री 3’ के लिए एक स्टोरी है. श्रद्धा ने कहा, “जब अमर सर ने मुझे बताया कि उनके पास स्त्री 3 के लिए एक कहानी है, तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई क्योंकि मुझे पता है कि यह कुछ अमेजिंग होने वाली है. मैं यह सुनने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि यह किस बारे में है."
वहीं ‘स्त्री 2’ अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का कैमियो भी है.
ये भी पढ़ें:-Singham Again First Song Out: ‘सिंघम अगेन’ का पहला गाना रिलीज, 'जय बजरंग बलि' सुन भक्ति में डूब जाएंगे