शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट की एक रात की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, लाखों नहीं करोड़ों में कमाती हैं एक्ट्रेस
Shilpa Shetty Restaurant: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक्टिंग के साथ बिजनेस भी करती हैं. उनका अपना रेस्टोरेंट भी है. शिल्पा अपने रेस्टोरेंट से मोटी कमाई करती हैं. जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. शिल्पा शेट्टी एक्टिंग से मोटी कमाई करती ही हैं साथ ही वो बिजनेस भी करती हैं जिससे उनकी बहुत अच्छी कमाई होती है.शिल्पा शेट्टी का मुंबई में एक रेस्टोरेंट है. जिसका प्रमोशन शिल्पा अक्सर करती रहती हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. शिल्पा के रेस्टोरेंट की कमाई का खुलासा हुआ है. जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. शिल्पा अपने रेस्टोरेंट से एक रात में ही करोड़ों की कमाई कर लेती है. आइए आपको बताते हैं.
ऑथर और कॉलमिस्ट शोभा डे ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट की सक्सेस के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि शिल्पा शेट्टी का इस समय कमाई के मामले में टॉप पर है. वो हर रात 2-3 करोड़ कमाती हैं.
2-3 करोड़ कमाती हैं शिल्पा शेट्टी
शोभा डे ने बरखा दत्त से मुंबई की नाइटलाइफ के बारे में बात की. उन्होंने कहा-'मुंबई में एक अकेला रेस्टोरेंट है जिसका हर रात का टर्नओवर 2-3 करोड़ है. स्लो नाइट पर ये रेस्टोरेंट 2 करोड़ की कमाई करता है और वीकेंड पर 3 करोड़ और उससे ज्यादा.शोभा ने ये भी बताया कि ये नंबर्स चेक करने के लिए वो खुद उस जगह पर गई थीं.' जब शोभा से उस रेस्टोरेंट का नाम पूछा तो उन्होंने कहा- 'ये बैस्टियन है. ये नया बैस्टियन टॉप पर है. ये 21,000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. आप वहां जाते हैं तो फील करते हैं कि आप कहां हैं. आपको वहां से 360 डिग्री व्यू मिलता है.'
View this post on Instagram
शोभा ने ये भी बताया कि रेस्टोरेंट एक ही रात में 1,400 लोगों को खाना परोसता है, और मेहमान महंगी कारों में आते हैं. वो दो बार बैठते हैं,हर बार में 700 लोग बैठते हैं और एक रात में 1,400 लोगों को खाना परोसते हैं. दादर में सड़क के किनारे नीचे लोगों की एक लंबी वेटिंग होती है. लोग लैम्बोर्गिनी और एस्टन मार्टिन में आते हैं. आप नाम बताइए. ये लोग कौन हैं? मुझे कुछ पता नहीं.
ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: तुलसी रातोंरात बनेगी स्टार, मिहिर संग बेशर्मी की हदें पार करेगी नॉयना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























