कंगना पर ट्वीट कर बुरे फंसे शेखर सुमन, ट्विटर पर हुए ट्रॉलिंग का शिकार !
शेखर सुमन ने ट्विटर पर कंगना का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा, जो उन पर भारी पड़ गया. ट्विटर पर कंगना के फैंस ने शेखर सुमन को ही ट्रॉल करना शुरू कर दिया.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कि फिल्म ‘सिमरन’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले 4 दिनों में औसत बिजनेस किया है और करीब 12 करोड़ रुपए की कमाई की है. हंसल मेहता निर्देशित इस फिल्म को समीक्षकों की भी दाद कम ही मिल पाई है.
आलोचकों ने कंगना की इस फिल्म को औसत प्रतिक्रियाएं दीं और शुरुआती दो दिनों में सिनेमाघरों में दर्शक भी उम्मीद के मुताबिक कम ही नजर आए. बॉक्स ऑफिस पर कंगना की ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाई, जिसपर शेखर सुमन ने कंगना का नाम लिए बिना चुटकी ली और खुद ही फंस गए.
शेखर सुमन ने ट्विटर पर कंगना का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा, जो उन पर भारी पड़ गया. ट्विटर पर कंगना के फैंस ने शेखर सुमन को ही ट्रॉल करना शुरू कर दिया.
शेखर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “इतना हंगामा... इतना शोर शराबा.. नतीजा? खोदा पहाड़ .. निकली चुहिया!” शेखर के इसी ट्वीट को पढ़कर कंगना के फैंस को गुस्सा आ गया और उन्होंने शेखर सुमन को ट्विटर पर ट्रॉल करना शुरु कर दिया.
Itna hungama ..itna shor sharaba..nateeja?khoda pahad ..nikli chuhiya!
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) September 17, 2017
हुसैन हैदरी नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “एक समझदार कलाकार को ये शोभा नहीं देता कि वो पब्लिसिटी के लिए इस तरह की चीजें करे. इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी.”
Doesn't suit an actor with such a great calibre to gain publicity like this. Give respect take respect. pic.twitter.com/pthFPXUsu0 — hussain haidery (@hussain_haidery) September 18, 2017
‘टू बी फ्री’ नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “वैसे अध्ययन दिन भर करता क्या है... आप दोनों कोर्स क्यों नहीं कर लेते कोई जैसे -एक कामयाब महिला से कैसे न जलें.”
waise adhyan din bhar karta kya hai...aap dono course kyun nahi kar lete koi like "how not to jealous from a successful woman"
— to_b_free (@to_b_free) September 18, 2017
मानस रंजन परीदा नाम के एक यूज़र ने लिखा, “ डियर बेरोजगार शेखर सुमन, मेहरबानी करके फिर से ‘सिमरन’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखो... और अपने फ्लॉप बेटे के लिए एक अच्छी फिल्म भी ढूंढो.”
Dear,jobless shekhar suman please check the boxoffice collection of #simran again....and also find a good film for your flop sun... — manas ranjan parida (@ranjanmanas1999) September 18, 2017
बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने एक नीजि चैनल पर दिए इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए थे. उन्होंने शेखर सुमन के बेटे से जुड़े विवाद पर भी बेबाक तरीके से अपनी बात कही थी. माना जा रहा है कि उसी की प्रतिक्रिया में शेखर ने ये ट्वीट किया, लेकिन उनका ये ट्वीट उन पर ही भारी पड़ता नजर आ रहा है.
यहां देखें फिल्म 'सिमरन' का ट्रेलर...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























