एक्सप्लोरर
फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने के बाद शाहिद ने की ‘उड़ता पंजाब’’ की स्क्रिप्ट की तारीफ

मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर को फिल्म ‘‘उड़ता पंजाब’’ में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (आलोचक) फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है और उन्होंने अपने इस पुरस्कार को फिल्म की पटकथा को समर्पित किया है.
पैतीस साल के स्टार ने अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म टॉमी सिंह नामक रॉकस्टार की भूमिका निभाई थी जिसे मादक पदार्थ की लत थी. उन्होंने ‘‘उड़ता पंजाब’’ में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली अपनी को-एक्ट्रेस आलिया भट्ट और और सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले दिलजीत दोसांझ को बधाई देते हुये ट्वीट किया, ‘‘पुरस्कारों के लिए आलिया और दिलजीत दोसांझ को बधाई. यह सिनेमा की पटकथा की वजह से है.’’ शाहिद ने लिखा, ‘‘टॉमी सिंह जैसे किरदार पर विचार करने के लिए अभिषेक चौबे और सुदीप शर्मा को धन्यवाद.’’ हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL
























