Pathaan: SRK के सामने है बड़ी चुनौती, क्या 'संजू' और 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड होगा ब्रेक?
SRK Pathaan: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की रिलीज में महज 2 दिन का वक्त बाकी रह गया है. ऐसे में 'पठान' के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन की शुरुआत होने लगी है.

Pathaan Box Office Prediction: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukha Khan) फिल्म 'पठान' के जरिए 2018 के बाद वापसी करने जा रहे हैं. शाहरुख की इस कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है. इस बीच 'पठान' की रिलीज में अब महज 2 दिन का वक्त बचा है. ऐसे में हर तरफ 'पठान' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रीडिक्शन की चर्चा होनी शुरू हो गई है. वहीं कई लोगों का मानना है कि 'पठान' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में साउथ सिनेमा की फिल्म 'बाहुबली 2' और बॉलीवुड मूवी 'संजू' के रिकॉर्ड को तोड़ देगी.
बाहुबली 2 (Baahubali 2)
साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली की ऑल टाइम फेवरेट फिल्म 'बाहुबली 2' ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान किया था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार प्रभास और राणा दग्गुबाती की 'बाहुबली 2' ने रिकॉर्डतोड़ बिजनेस किया था. रिलीज के पहले दिन 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा ओवरऑल इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया था.
संजू (Sanju)
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' को इस लिस्ट में शामिल रखा गया है. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और सुपरस्टार रणबीर कपूर की जुगलबंदी ने फिल्म संजू को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बनाया था. फिल्म संजू ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. इसके बाद संजू का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 342.53 करोड़ का रहा था. इस फिल्म को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था.
पठान (Pathaan)
रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukha Khan) की 'पठान' कमाल दिखा रही है. आलम ये है कि रिलीज से 3 दिन पहले ही 'पठान' (Pathaan) ने 2.65 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग कर डाली है. ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि रिलीज से पहले 'पठान' ने 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या 'पठान' ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 और संजू को पछाड़ पाएगी.
यह भी पढ़ें- 'Bade Miyan Chote Miyan' मियां छोटे मियां' की शूटिंग शुरू, एक्शन मोड में अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ को दी ये वॉर्निंग
Source: IOCL





















