एक्सप्लोरर
शाहरुख चाहते थे 'उड़ी उड़ी' को गाए फाल्गुनी

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान चाहते थे कि उनकी आगामी फिल्म 'रईस' का गीत 'उड़ी उड़ी' गायिका फाल्गुनी पाठक गाएं. शाहरुख ने सोमवार को फाल्गुनी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यह बात कही.
फाल्गुनी ने शाहरुख के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "एसआरके के साथ 1996 रंगीले दिलवाले वर्ल्ड टूर की एक पुरानी याद शेयर कर रही हूं. 'रईस' के लिए शुभकामनाएं." 51 साल के अभिनेता इसके जवाब में कहा, "मेरी ख्वाहिश थी कि आप 'उड़ी उड़ी' गीत गाएं. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद." Wanted so much for u to sing Udi Udi. Thanks for ur wishes https://t.co/TgVHkIp3nV
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2017
इस गीत के लिए संगीत राम सम्पत ने दिया है, जबकि इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं और इसे सुखविंदर सिंह, भूमि त्रिवेदी और करसन सागठिया ने गाया है. 'रईस' गुजरात की पृष्ठभूमिका में एक शराब तस्कर की कहानी है. फिल्म में शाहरुख एक शराब व्यापारी की भूमिका में नजर आएंगे. इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री महिरा खान भी हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















