AbRam Khan Playing Guitar: शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का टैलेंट, गिटार बजाते और सिंगिंग करते हुए आए नजर
AbRam Khan Playing Guitar: अबराम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अबराम गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं.

AbRam Khan Playing Guitar: अक्सर अपनी क्यूटनेस से लोगों के बीच छा जानेवाले शाहरुख खान के छोटे लाडले बेटे अबराम खान का एक टैलेंट सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया है. अबराम का एक्स पर सामने आए एक इनसाइड वीडियो में अबराम को एक स्कूल इवेंट में गिटार बजाते हुए देखा गया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गिटार बजाते नजर आए अबराम खान
इस वीडियो में वो लेडी गागा और ब्रूनो मार्स का ग्रैमी विनिंग सॉन्ग 'डाई विद ए स्माइल' भी गाते हुए नजर आए. 11 साल की उम्र में अबराम का ये टैलेंट देख लोग रिएक्ट करते और तारीफ करते नजर आए. अबराम का ये वीडियो उनके स्कूल का है.
AbRam Khan singing “Die with a smile” @iamsrk pic.twitter.com/oAyESfsWHY
— Nidhi (@SrkianNidhiii) February 25, 2025
बता दें कि अबराम खान को गिटार बजाना बहुत पसंद है. शाहरुख की को-स्टार आलिया कुरैशी ने बताया था कि अबराम के पास स्टूडियो है और उन्हें म्यूजिक बहुत पसंद है.
अबराम को धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी परफॉर्म करते हुए देखा गया था. हाल ही में उन्होंने मुफासा: द लायन किंग में भाई आर्यन के साथ मुफासा के हिंदी वर्जन के लिए डबिंग भी की थी. ये फिल्म लायन किंग की प्री-इक्वल है. शाहरुख ने बताया था कि अबराम ने इसके लिए बहुत मेहनत की थी. उन्होंने बहन सुहाना से अपनी लाइन्स सीखी थीं.
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें 2023 में फिल्म जवान, पठान और डंकी में देखा गया था. तीनों ही फिल्मों को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. अब शाहरुख खान को सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में देखा जाएगा. इस फिल्म में सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा पठान 2 की स्क्रिप्ट भी लॉक हो गई है. फिल्म की 2026 में प्लानिंग हो रही है.
ये भी पढ़ें- फैन की Alia Bhatt का हाथ पकड़कर रोकने की कोशिश, पति रणबीर कपूर ने ऐसे बचाया
Source: IOCL






















