Jawan Trailer Release Date Announced: कब रिलीज होगा शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर? सामने आई रिलीज डेट
Jawan Trailer Release Date Announced: शाहरुख खान की फिल्म जवान के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. फिल्म का ट्रेलर इसी महीने रिलीज होने वाला है.

Jawan Trailer Release Date Announced: शाहरुख खान के फैंस के लिए गुड न्यूज है. उनकी मच अवेटेड फिल्म 'जवान' के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. फिल्म का ट्रेलर इसी महीने रिलीज होगा. फिल्म के ट्रेलर की रिलीज 31 अगस्त कंफर्म हुई है. मूवी के ट्रेलर को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.
फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा लीड रोल में हैं. दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल निभाती दिखेंगी. विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा और प्रियामणि जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. पठान के बाद एक बार फिर शाहरुख को एक्शन करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
जबरदस्त हो रही फिल्म की एडवांस बुकिंग
फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज दिख रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन होते ही मुंबई के ठाने में 1100 रुपये तक के भी टिकट खरीद लिए. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले ही अमेरिका में एडवांस बुकिंग से 1.2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में भी जबरदस्त बुकिंग हो रही है. फिल्म के शो हाउसफुल हो रहे हैं.
मालूम हो कि फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी.
कैसा था जवान का प्रीव्यू?
फिल्म का प्रीव्यू 10 जुलाई को रिलीज हुआ था. प्रीव्यू को फैंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था. एक्शन पैक्ड प्रीव्यू में शाहरुख के अलावा दीपिका को भी एक्शन करते देखा गया था. शाहरुख खान का अंदाज भी पसंद किया गया था. उनके लुक्स ने भी दिल जीत लिया था. शाहरुख का बाल्ड लुक तो वायरल हो गया था.
जवान के अलावा इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख
बता दें कि शाहरुख के पास जवान के अलावा फिल्म डंकी भी है. डंकी को राजकुमार हिरानी बना रहे हैं. डंकी को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















