Sarfira Trailer Out: 'सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते', Akshay की 'सरफिरा' का धांसू ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
Sarfira Trailer Out: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘सरफिरा' का जबरदस्त ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर को फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Sarfira Trailer Out: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सरफिरा' साल 2024 की मोस्ट अवेटेज फिल्म हैं. फैंस खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए इस फिल्म का मच अवेटेड ट्रेलर आज, 18 जून को जारी कर दिया है. 'सरफिरा' के लिए नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सुधा कोंगारा के साथ टीम बनाई गई है. यह फिल्म सुधा की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक है.
'सरफिरा' का ट्रेलर हुआ रिलीज
'सरफिरा' का ट्रेलर अपने ट्वीटर एकाउंट पर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, " सपने वो नहीं जो आप सोते हुए देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने ही नहीं देते, एक ऐसी ही सपने की कहानी है सरफिरा. ट्रेलर अभी जारी, सरफिरा केवल 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी."
Sapne woh nahi jo aap sote huye dekhte hain, sapne woh hote hain jo aapko sone hi nahi dete.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 18, 2024
Ek aise hi sapne ki kahani hai Sarfira. Trailer Out Now: https://t.co/XqUK7y5K9a#Sarfira releases only in cinemas on 12th July, 2024.
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार की आवाज से होती है जो कहते हैं मेरा नाम वीर म्हात्रे है और मैं जरेंदेश्वर के पास एक गांव से हूं. मैं कर्जे से डूबा हुआ हूं. अगर भूल से भी पैसा आता है तो वो कर्जा देने में चला जाता है. इसके बाद स्क्रीन पर बिखरे बाल, मैले कपड़े पहने अक्षय नजर आते हैं. राधिका मदान भी दिखती हैं जो अक्षय से कहती है कुछ नहीं है देने के लिए तुम्हारे पास . ये सुनकर अक्षय कहते हैं आइडिया है.. बिजनेस आइडिया...इसके बाद अक्षय कुमार सूट-बूट टाई लगाए शहर में नजर आते हैं दो मिनिस्टर से लेकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन से मिलने की कोशिश करते नजर आते हैं लेकिन वे मिल नहीं पाते हैं
. इसके बाद स्क्रीन पर परेश रावल नजर आते हैं जो फिल्म में परेश गोस्वामी के किरदार में हैं जिन्होंने हिंदुस्तान की सबसे बड़ी एयरलाइन बनाई है. अक्षय यानी वीर म्हात्रे अब परेश गोस्वामी से मिलने के जुगाड़ में लग जाते हैं. और फिर एक दिन प्लने में दोनो की मुलाकात होती है और फिर अक्षय परेश के सामने हिंदुस्तान की पहली लो कोस्ट एयरलाइन का प्रपोजल रखते हैं. लेकिन परेश मना कर देते हैं. इसके बाद अक्षय जेब में एक रुप्ये लेकर उड़ने का सपना पूरा करने के इस मिशन में जुट जाते हैं.
सरफिरा का ट्रेलर आम आदमी के बड़े सपने देखने की कहानी है
ट्रेलर से ये क्लियर हो गया है कि फिल्म में अक्षय कुमार एक रूरल गांव से आने वाले एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो बड़े सपने देखने की हिम्मत रखता है. वह अपनी खुद की एयरलाइन शुरू करने के सपने को पूरा करने के लिए शक्तिशाली राजनेताओं, व्यापारियों और नौकरशाहों का सामना करता है.
'सरफिरा' कब होगी रिलीज
'सरफिरा' का ट्रेलर रिवील करने से पहले, अक्षय ने फिल्म से एक अट्रैक्टिव पोस्टर जारी किया था. पोस्टर में अक्षय एक मोटरसाइकिल पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड एक हवाई जहाज उड़ रहा है, साथ में इंस्पायरिंग टैगलाइन भी है, "इतने बड़े सपने देखो, वे तुम्हें पागल कर दें."
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास सहित कई शानदार सपोर्टिंग कलाकार हैं. सुधा कोंगारा और शालिनी उषादेवी द्वारा निर्मित ये फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















