बॉक्स ऑफिस पर संजू का धमाका, कलेक्शन में 'बाहुबली 2' और सलमान की 'रेस 3' को पछाड़ा

नई दिल्ली: रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. फिल्म की बॉकस ऑफिस कमाई ने सलमान खान से लेकर आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स की फिल्मों को धूल चटा दी है. पांचवे दिन इस फिल्म का कुल कलेक्शन 160 करोड़ पार कर चुका है. फिल्म ने पांच दिनों में 167.51 करोड़ का शानदार कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. रिलीज के पांचवे दिन यानि मंगलवार को इस फिल्म ने 22.10 करोड़ रुपए कमाए. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की अब तक की कमाई के सभी आंकड़े ट्वीट के जरिए साझा किए हैं.
जब बाल ठाकरे से मिलने पहुंचे थे संजय दत्त, सामने आया ये पुराना Video
यहां देखिए फिल्म का Daywise Box Office Collection:
Day 1: 34.75 करोड़ रुपए Day 2: 38.60 करोड़ रुपए Day 3: 46.71 करोड़ रुपए Day 4: 25.35 करोड़ रुपए Day 5: 22.10 करोड़ रुपए Total: 167.51 करोड़ रुपए
फिल्म की ये शानदार कमाई देखते हुए फिल्म की टीम और ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि बहुत जल्द ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने वाली है. इस फिल्म ने अभी तक एक-एक कर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है. साल 2018 में देश में रिलीज हुई सभी फिल्मों (हॉलीवुड सहित) में ये फिल्म सबसे बड़ी ओपेनर बनकर सामने आई है. इस फिल्म ने सलमान खान की 'रेस 3' रणवीर सिंह की ‘पद्मावत’ के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: द इन्फीनिटी वॉर' का फर्स्ट डे कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
#Sanju continues its EPIC RUN... Shows INCREDIBLE TRENDING on weekdays... Eyes ₹ 200 cr+ in Week 1... Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr, Sun 46.71 cr, Mon 25.35 cr, Tue 22.10 cr. Total: ₹ 167.51 cr. India biz... Heading for BLOCKBUSTER status.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2018
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म ने 'बाहुबली 2' का वो रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है जिसके टूटने का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म ने तो एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी 'बाहुबली' से छीनकर अपने नाम कर लिया है.
जानिए कौन हैं संजय दत्त की जिंदगी के असली 'कमलेश', सामने आई ये VIDEO
बता दें कि ये फिल्म 5300 स्क्रीन्स (इंडिया में 4000 और ओवरसीज में 1300) स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ, विक्की कौशल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
इस फिल्म के चार स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़ ने लिखा है, ''ट्रेलर में संजय दत्त ने कहा था कि वो बेवड़े हैं, ठरकी हैं, ड्रग एडिक्ट हैं, पर टेररिस्ट नहीं हैं. इसी बात को फिल्म में पूरी शिद्दत के साथ साबित करने की कोशिश की गई है. हालांकि, अगर इसे नज़रअंदाज करें तो कहानी हो या फिर एक्टिंग 'संजू' हर मामले में इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसे रणबीर कपूर के लिए देखा जा सकता है. संजय दत्त के फैन हैं तो जरुर देखेंगे. राजुकमार हिरानी ने ये साबित कर दिया है कि कहानी कैसी भी हो अगर उसे कहने का सलीका पता है तो आप दर्शकों का दिल जीत सकते हैं. ये फिल्म ड्रग्स, अल्कोहल या फिर अफेयर के बारे में नहीं बल्कि बाप-बेटे की कहानी है जिसे आप इस वीकेंड फैमिली के साथ देख सकते है.''
पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जीवन में ड्रग्स ट्राई कर चुके हैं रणबीर कपूर
Source: IOCL























