जोधपुर जेल के DIG बोले- टेंशन में नहीं थे सलमान, जेल में गीजर और टॉयलेट बनवाने का वादा किया
डीआईजी विक्रम सिंह का कहना था कि सलमान चुकि पहले भी जोधपुर जेल आ चुके हैं इसलिए उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई.

जोधपुर: लाखों लोगों के चहेते सुपरस्टार सलमान खान जेल में बंद हैं और जोधपुर की जेल में सलमान ने रात गुजारी है. काले राजस्थान में जोधपुर के कांकाणी गांव में साल 1998 में काला हिरण शिकार केस में कल जोधपुर की सीजेएम ग्रामीण कोर्ट की तरफ से दोषी करार दिया गया जिसके बाद सलमान खान को जेल जाना पड़ा. जेल में सलमान का कैदी नंबर 106 है. सलमान को जेल के बैरक नंबर 2 के सेल नंबर 2 में रखा गया है.
सलमान खान को जिस जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है, एबीपी न्यूज़ ने उस जेल के डीआईजी विक्रम सिंह कर्णावत से बातचीत की. डीआईजी विक्रम सिंह का कहना था कि सलमान चुकि पहले भी जोधपुर जेल आ चुके हैं इसलिए उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई.
डीआईजी ने क्या-क्या कहा
- जेल आते ही उनका मेडिकल कराया गया. जब आए तब ब्लड प्रेशर बढ़ गया था लेकिन अब नॉर्मल है.
- सलमान को जेल के कपड़े आज सुबह दिए जाएंगे, अंडर गारमेंट्स शेरा लेकर आया था. उन्हें सलमान को दे दिया है.
- सलमान ने खाना नहीं खाया
- सलमान खान बैरक में नहीं हैं, उन्हें वॉर्ड में रखा गया हैं
- सलमान ने कहा कि वो जेल में शौचालय बनवाने का अपना पुराना वादा पूरा करेंगे
- सलमान को जेल आना ज्यादा अटपटा नहीं लगा. सजा के लिए वो तैयार थे.
- उन्होंने जेल मे सुधार की बात की. जुर्माना नहीं जमा कराने के कारण जो कैदी जेल रूक जाते हैं. उनके लिए बात की, लेकिन ऐसा कोई है नहीं.
- उन्होंने जेल में गीजर लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो टॉयलेट बनवाएंगे.
- उनके चेहरे पर वैसा तनाव नहीं था. मुझे लगा कि रफटफ आदमी हैं, कोई ज्यादा असर नहीं है.
Source: IOCL























