अभिनेता विनोद खन्ना के निधन पर बोले सलमान खान, 'आप हमेशा याद आएंगे'

नई दिल्ली: अपने ज़माने के दिग्गज फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना का कल सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 70 साल के थे. ये खबर सुनने के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं. बॉलीवुड के जानी-मानी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया था.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने विनोद खन्ना के निधन पर ट्वीट करते हुए कहा है, ''विनोद खन्ना सर आपकी आत्मा को शांति मिले, आप हमेशा बहुत याद आएंगे.'' सलमान खान ने ट्विटर पर अपनी और विनोद खन्ना की तस्वीर भी शेयर है.
R.I.P Vinod Khanna Sir . You will really be missed . pic.twitter.com/kJA934qxRn
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 27, 2017
आपको बता दें कि सलमान ने विनोद खन्ना के साथ 'वांटेड', 'दंबग' और 'दंबग' 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
विनोद खन्ना ने वर्ष 1968 में ‘मन का मीत’ फिल्म के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. उन्हें ‘मेरे अपने’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘कुर्बानी’, ‘दयावान’ और ‘जुर्म’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए खासतौर पर याद किया जाता है. आखिरी बार ये अभिनेता शाहरूख खान अभिनीत ‘दिलवाले’ में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें-
जब विनोद खन्ना ने मारी थी अपनी स्टारडम को लात, उनके इस फैसले से पूरी इंडस्ट्री रह गई थी सन्न…
नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना, जानें उनके बारे में 10 बड़ी बातें…
…जब विनोद खन्ना करियर के शिखर पर थे, तब आध्यात्म से ऐसे जुड़े कि माली बन गए
विश्वास नहीं हो रहा कि विनोद खन्ना नहीं रहे, उनकी कमी बहुत खलेगी: धर्मेंद्र
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























