कई अफेयर के बाद भी Salman Khan ने क्यों नहीं की शादी? पिता सलीम खान ने बताई थी एक्टर के सिंगल रहने की असल वजह
Salman Khan सलमान खान ने कई अफेयर्स करने के बाद भी शादी नहीं की है. वहीं एक बार एक्टर के पिता सलीम खान ने सलमान खान के शादी ना करने की असल वजह का खुलासा किया था.

Saleem Khan On Salman Khan Marriage: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और उनका करियर तीन दशकों से ज़्यादा लंबा है. इस दौरान उन्होंने तमाम एक्ट्रेसेस के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस किया है, लेकिन असल जिंदगी में 'भाईजान' पूरी तरह से सिंगल हैं और बैचलर टैग के साथ घूमते हैं. हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है कि आखिर सलमान खान ने शादी क्यों नहीं की. सुपरस्टार के पिता सलीम ने एक बार इस बारे में खुलासा किया था कि उनका बेटा सिंगल क्यों हैं.
सलीम खान ने बताया था कि सलमान खान ने शादी क्यों नही की?
सलमान खान के फैंस सालों से एक्टर के सिर पर सेहरा बंधने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं सुपरस्टार के सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ़ संग रिलेशनशिप भी रहे लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की. अब, सलमान खान के पिता सलीम खान का एक पुराना वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कोमल नाहटा को अपने बेटे के सिंगल होने का कारण बताया है. सलीम ने बताया कि जब सलमान किसी रिलेशनशिप में आते हैं, तो वह उस महिला में अपनी मां जैसे गुण ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं. सलीम खान ने कहा था, "जब कमिटमेंट हो जाता है तो वो उसे कन्वर्ट करने की कोशिश करता है, उसमे अपनी मां ढूंढता है. वो तो पॉसिबल नहीं है. वो सुबह स्कूल छोड़ने जाएगी, या सुबह उनका नाश्ता बना लेती है, शाम को उनका होमवर्क ले रही है. ये सभी चीजें जो नॉर्मल मां घर पर करती हैं."
सलीम ने यह भी शेयर किया कि सलमान की ओर से यह उम्मीद करना गलत था कि एक करियर-डेडिकेट महिला केवल घर के काम-काज करेगी. सलीम के मुताबिक सलमान की गर्लफ्रेंड को भी उसके करियर गोल्स से दूर नहीं किया जाना चाहिए. वहीं सलमान को लगता है कि शादी के बाद उसे घर संभालना चाहिए.
View this post on Instagram
सलीम खान ने खुलासा किया कि सलमान खान की सोच कंट्राडिक्टरी है
इसी इंटरव्यू में आगे सलीम ने ये भी खुलासा किया कि सलमान खान की शादी नहीं होने का कारण उनकी विरोधाभासी सोच भी थी. सलीम ने कहा कि सलमान ज्यादातर उन हीरोइनों की ओर अट्रैक्ट होते हैं जिनके साथ वह काम करते हैं, जो करीबी माहौल में काम करती हैं और अच्छी दिखती हैं. हालांकि, चीजें तब बदल जाती हैं जब वे अपने करियर को लेकर सतर्क हो जाते हैं और लाइफ में अपने ऊंचे लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें:-जब ऐश्वर्या राय से होती थी 19 साल की दीया मिर्जा की तुलना, बराबरी के लिए एक्ट्रेस ने 4 साल तक पहने थे ब्लू लेंस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















