Selfie लेने की चक्कर में हद पार कर गया फैन, गिरते-गिरते बचे सैफ अली खान...देखें Video
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मी़डिया पर खूब वायरल हो रहा है. सेल्फी लेने की चक्कर में एक फीमेल फैन हद पार कर जाती है, जिस वजह से सैफ गिरते गिरते बचते हैं.

Saif Ali Khan Viral Video: फैंस अपने फेवरेट स्टार्स की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं जब ये सेलेब्स उनके सामने आते हैं, तो फैंस बेहद एक्साइटेड हो जाते हैं. ऐसे में उनके साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए फैंस बेताब हो जाते हैं. लेकिन कभी-कभी फैंस की ये एक्साइटमेंट सितारों के लिए मुसीबत बन जाती है. ऐसा ही एक वाक्या बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान के साथ देखने को मिला.
सेल्फी लेने की चक्कर में हद पार कर गया फैन
सोशल मीडिया पर सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख जा सकता है कि किस तरह से एक महीला फैन सेल्फी के लिए सैफ के पीछे-पीछे जाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्टर लड़खड़ा जाते हैं और गिरते-गिरते बचते हैं. फिर सैफ के बॉडीगार्ड उन्हें पीछे होने के लिए कहते हैं.
View this post on Instagram
हालांकि, सैफ यहां पर अपना आपा नहीं खोते हैं और वह अपनी फीमेल फैन से कहते है कि 'मैं आपसे बाद में मिलता हूं.' यह बोलकर वह अपनी गाड़ी में बैठ जाते हैं. बता दें कि यह वीडियो एयरपोर्ट की पार्किंग का है.
सैफ के जेस्चर की हो रही तारीफ
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर के इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'सैफ अली खान भाई माशाअल्लाह.' तो वहीं कई यूजर्स उस फैन पर काफी गुस्सा भी कर रहे हैं. किसी एक अन्य यूजर ने कहा कि 'फैंसेलेब्स भी इंसान होते हैं. सेल्फी लेने से पहले उनकी इजाजत लिजिए
सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द जूनियर एनटिआर के साथ देवरा फिल्म में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav के साथ सांप कांड में घसीटा जा रहा Manisha Rani का नाम, फैजन अंसारी ने दर्ज कराई FIR, किया बड़ा दावा
Source: IOCL























