रणवीर ने कहा, बाबा रामदेव की बायोपिक में करना चाहूंगा काम

नई दिल्ली: ‘बाजीराव मस्तानी’ में पेशवा बाजीराव का किरदार निभा चुके रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आएंगे . उन्होंने योग गुरू बाबा रामदेव पर बायोपिक बनाए जाने पर, उसमें उनका किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है. एक टीवी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में 31 साल के अभिनेता ने बाबा रामदेव को हॉल में आते देख उन्हें स्टेज पर आमंत्रित किया और अपने साथ डांस करने को कहा. इसपर रामदेव ने कहा कि वह नाच नहीं सकते लेकिन योग के कुछ कठिन आसन जरूर कर सकते हैं. इसके बाद रणवीर ने योग गुरू के साथ ‘बाजीराव मस्तानी’ के गीत ‘मलहारी’ पर योग करना शुरू कर दिया. योग करने के बाद अभिनेता ने मजाक में कहा कि बाबा रामदेव की बायोपिक में वह उनका किरदार निभाना चाहेंगे. रणवीर सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘ अगर बाबा आपकी जिंदगी पर बायोपिक बनी तो, मैं उसमे मुख्य भूमिका निभाना चाहूंगा. ’’ ‘बेफिक्रे’ की रिलीज की तैयारियों में जुटे अभिनेता ने यहां शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान, अमरीश पुरी और संजय दत्त जैसे बालीवुड सितारों की नकल भी उतारी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















