डिप्रेशन में चले गए थे रणदीप हुड्डा, बेचना पड़ा था सबकुछ, अब नेटवर्थ इतनी की सुन लगेगा झटका
रणदीप हुड्डा 20 अगस्त को बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर ने अपनी करियर जर्नी में बहुत स्ट्रगल देखा है. रणदीप हुड्डा एक बार तो डिप्रेशन में चले गए थे.

एक्टर रणदीप हुड्डा इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. रणदीप को जाट, राधे, Extraction, लव आज कल, सरबजीत, लाल रंग, सुल्तान,किक, जिस्म 2 जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. एक्टर ने इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए बहुत मेहनत की है. आइए जानते हैं एक्टर के बारे में.
जब रणदीप को बेचना पड़ा सबकुछ
Humans of Bombay से बातचीत में रणदीप हुड्डा ने अपने स्ट्रगल फेज के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मेरी इस जर्नी में कई बार ऐसा वक्त आया जब में साल में एक बार भी सेट पर नहीं गया. मैं 23 सालों की करियर जर्नी में से 11 साल सेट पर नहीं गया. कई बार मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे. आगे क्या करना है इसे लेकर मुझे कुछ नहीं पता था. एक समय ऐसा आया जब मैंने सबकुछ बेच दिया. मेरे पास कुछ नहीं बचा था. एक बार तो मैंने अपना घोड़ा रणजी भी बेच दिया था, लेकिन मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ और मैं घोड़ा लेकर आया वापस. फिल्म द बैटल ऑफ सारागढ़ी के लिए मैंने 3 साल तक दाढ़ी बढ़ाई. लेकिन फिल्म पूरी नहीं हुई.'
View this post on Instagram
डिप्रेशन में चले गए थे रणदीप हुड्डा
आगे रणदीप ने बताया, 'ये मेरा मुश्किल भरा समय था. मैं डिप्रेशन में भी गया. मुझे लगा कि जिंदगी आधी हो गई है. फिर मैं गुरुद्वारा गया और माफी मांगी. एक समय ऐसा आया जब मेरे पास 3 साल तक काम नहीं था. मेरा वजन भी बढ़ने लगा था. मेरे पेरेंट्स भी टेंशन में थे. लेकिन मैंने फिर खुद को खड़ा किया और हिम्मत जुटाई.'
रणदीप हुड्डा की नेटवर्थ
लेकिन अब रणदीप करोड़ों के मालिक हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट् के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 70 से 80 करोड़ रुपये है. वो एक फिल्म के लिए 5-10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. रणदीप को घोड़ों का शौक है. उनके पास 6 घोड़े हैं. उनके पास घोड़ों का अस्तबल है.
रणदीप अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. इस प्रोडक्शन हाउस के तले वो स्वतंत्र वीर सावरकर जैसी फिल्म ला चुके हैं. उनके पास मुंबई में 20 करोड़ की लागत वाला घर है.
ये भी पढ़ें- मुकेश खन्ना ने की एकता कपूर के शोज की आलोचना, बोले- घर के सिस्टम की ऐसी-तैसी कर रहे हो
Source: IOCL























