2019 में 'ब्रह्मास्त्र' और मेड इन चाइना में होगी टक्कर, आमने सामने होंगे राजकुमार राव और रणबीर कपूर
राजकुमार राव की 'मेड इन चाइना' और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मस्त्र' बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म 'ब्रह्मस्त्र' में अलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे.

मुंबई: 'स्त्री' की सफलता के बाद एकबार फिर राजकुमार राव और प्रोड्यूसर दिनेश विजन एक साथ काम करेंगे. राजकुमार राव ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेड इन चाइना' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म का डायरेक्शन मिखिल मुसाले कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद में हो रही है. इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ मौनी रॉय और बोमन ईरानी नज़र आएंगे. फिल्म अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी.
फिल्मफेयर के अनुसार राजकुमार राव की 'मेड इन चाइना' और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मस्त्र' बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज हो रही है. ऐसे में दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मस्त्र' में अलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे.
राजकुमार राव ने अपने ट्विटर अकांउट से फिल्म की रिलीजिंग डेट शेयर करते हुए लिखा, "एक नई शुरुआत. 'मेड इन चाइना' फिल्म की आज से शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी."
A new beginning. #MadeInChina starts filming today. Mark the date, releases on 15th August, 2019! #DineshVijan @PVijan @Roymouni @bomanirani @MusaleMikhil @MaddockFilms pic.twitter.com/Ht0ZLg2E9o
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) September 11, 2018
'स्त्री' की सफलता पर दिनेश विजन ने कहा था, " राजकुमार राव एक मल्टी टैलेंटेड और बेहद विश्वसनीय एक्टर हैं. उन्होंने 'स्त्री' में शानदार काम किया है. जब हम उनके पास 'स्त्री' की कहानी लेकर गए थे, तब राज ने बिना कहानी सुने ही फिल्म पर काम करने की मंजूरी दे दी थी."
राजकुमार की तारीफ करते हुए मौनी रॉय ने कहा, "मुझे लगता है कि राजकुमार राव एक बेहतरीन एक्टर हैं. मैंने हमेशा उन्हें अपने काम को लेकर सीरियस देखा है. मुझे उनके साथ काम करने का लम्बे समय से इंतजार था. मैं, हम दोनों की आने वाली फिल्म 'मेड इन चाइना' को लेकर बहुत उत्साहित हूं."
जब इन दोनों बड़े स्टार्स की फिल्म एक साथ बड़े पर्दे पर टकराएगी, तब देखना होगा कि किसकी फिल्म किस पर भारी पड़ती है.
Source: IOCL





















