करियर में की सिर्फ तीन फिल्में, फिर भी अपार दौलत का मालिक है ये एक्टर, नेटवर्थ में आमिर-रणबीर को देता है मात
Guess Who: इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसे स्टार से मिलवा रहे हैं. जिसने करियर मं सिर्फ तीन फिल्में की है. लेकिन आज वो अपार दौलत के मालिक हैं. आपने पहचाना?

Girish Kumar Net Worth: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं. जिन्होंने सुपरहिट फिल्म से इंडस्ट्री में एंट्री की. लेकिन वो स्टारडम को संभाल नहीं पाए और बड़े पर्दे से गायब हो गए. इस रिपोर्ट में आज हम ऐसे ही एक एक्टर की बात करेंगे. जिसने महज 3 फिल्मों में काम करने के बाद बी बॉलीवुड को अलविद कह दिया. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज ये आमिर खान जैसे स्टार्स से भी ज्यादा अमीर हैं. जानिए इनका नाम...
तीन फिल्में करके इंडस्ट्री को कहा अलविदा
दरअसल हम बात कर रहे हैं साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'रमैया वस्तावैया' से बॉलीवुड में कमद रखने वाले गिरीश कुमार की. पहली ही फिल्म में एक्टर ने अपने चार्म से लोगों का खूब दिल जीता था. ऐसे में सभी मानने लगे थे कि गिरीश आने वाले वक्त में सुपरस्टार बनेंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. क्योंकि उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 3 फिल्मों में काम किया और फिर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.
View this post on Instagram
एक्टिंग से दूर क्या करते हैं गिरिश?
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि गिरिश कुमार प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी के बेटे हैं. जिन्होंने टिप्स इंडस्ट्रीज को बनाया. गिरीश की पहली फिल्म उन्होंने ही प्रोड्यूस की थी. हालांकि गिरीश ने जल्द ही एक्टिंग से किनारा कर लिया. अब वो 'टिप्स इंडस्ट्रीज' को संभालते हैं. वो कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर है. इसके जरिए भी उनकी तगड़ी कमाई होती है.
कितनी है गिरीश कुमार की नेटवर्थ?
बात करें गिरीश कुमार कमाई की तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक एक्टर की कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज की वैल्यू करीब 8,500 करोड़ रुपये है. वहीं गिरिश की नेटवर्थ करीब 2,164 करोड़ रुपए है. बात दें कि गिरीश कई बड़े स्टार्स से भी ज्यादा अमीर हैं. एक्टर आमिर खान (1,900 करोड़) और रणबीर कपूर (400 करोड़) है.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस

