एक्सप्लोरर
Confrimed: दूसरी बार शादी रचाने जा रही हैं रजनीकांत की बेटी सौंदर्या, तस्वीर शेयर कर किया कन्फर्म
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने सोमवार को कहा कि वे अभिनेता-उद्योगपति विशागन वनंगमुदी से शादी करेंगी. वे 11 फरवरी को यहां शादी के बंधन में बंधेंगे.

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने सोमवार को कहा कि वे अभिनेता-उद्योगपति विशागन वनंगमुदी से शादी करेंगी. वे 11 फरवरी को यहां शादी के बंधन में बंधेंगे. सौंदर्या ने ट्वीट किया, "एक सप्ताह बचा है. दुल्हन मोड. वेड विशागन सौंदर्या." यह सौंदर्या की दूसरी शादी है. सौंदर्या ने इससे पहले उद्योगपति अश्विन रामकुमार से 2010 में शादी की थी और उन्होंने 2016 में तलाक की अर्जी दे दी तथा अलग हो गए. उनका वेद नाम का एक बेटा है.
ग्राफिक्स डिजायनर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली सौंदर्या ने 'बाबा', 'मजा', 'संदाकोझी' और 'शिवाजी' जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं विशागन ने 2018 में तमिल फिल्म 'वंजागर उलागम' के साथ अभिनय करियर की शुरुआत की थी. पुलिस से मांगी सुरक्षा शादी की खबरों के बीच खबर सामने आई है कि सौंदर्या की मां लता रजनीकांत ने तमिलनाडु के पुलिस डिपार्टमेंट को खत लिखा है . इस खत में लता ने पुलिस से उनकी बेटी की शादी में एक्सट्रा सिक्यूरिटी की मांग की है. उन्होंने अपने खत में लिखा है कि पुलिस उनकी बेटी की शादी और रिसेप्शन में सुरक्षा दी जाए. उनका कहना है कि फंक्शन की वजह से रास्ते पर जाम लगने की संभावना है.#OneWeekToGo #BrideMode #Blessed ???????????????????????????????????? #VedVishaganSoundarya #Family ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/fJYkHp8J1l
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) February 4, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















