BOX OFFICE: दो हफ्तों में रजनी-अक्षय की ‘2.0’ की कमाई 700 करोड़ के पार
2.0 BOX OFFICE: फिल्म ने पहले दो हफ्तों में ही प्रभास स्टारर ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है.

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ रोज़ नए नए कीर्तिमान रच रही है. पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ा रुपए से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म ने अब दो हफ्ते पूरे होते ही 700 करोड़ रुपए के आंकड़े को भी पार कर लिया है. फिल्म ट्रेड के जानकार विजयबालन ने एक ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है.
विजयबालन के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में दुनियाभर के सिनेमाघरों में 526.86 करोड़ रुपए की धुआंधार कमाई की थी. उसके बाद दूसरे हफ्ते के पहले दिन फिल्म ने 27.31 करोड़, दूसरे दिन 32.57 करोड़, तीसरे दिन 36.45 करोड़, चौथे दिन 39.20 करोड़, छठे दिन 17.13 करोड़, छठे दिन 14.66 और सातवें दिन 16.80 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. फिल्म कुल कमाई अब 710.98 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है. ‘2.0’ ने पहले दो हफ्तों में ही प्रभास स्टारर ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है.
#2Point0 WW Box Office: FIRST ever Kollywood film to CROSS ₹700 cr gross mark. Week 1 - ₹ 526.86 cr Week 2 Day 1 - ₹ 27.31 cr Day 2 - ₹ 32.57 cr Day 3 - ₹ 36.45 cr Day 4 - ₹ 39.20 cr Day 5 - ₹ 17.13 cr Day 6 - ₹ 14.66 cr Day 7 - ₹ 16.80 cr Total - ₹ 710.98 cr
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 13, 2018
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने पहले हफ्ते में 139.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. और अब इसने दूसरे हफ्ते में 38 करोड़ रुपए और अपनी झोली में डाल लिए हैं. इस तरह ‘2.0’ के हिंदी वर्ज़न ने अब तक 177.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. गौरतबल है कि फिल्म गुरुवार 29 नवंबर को रिलीज़ हुई थी. यही वजह है कि इसका पहला हफ्ता आठ दिनों का था.
#2Point0 biz at a glance... Week 1: ₹ 139.75 cr [8 days; released on Thu] Week 2: ₹ 38.00 cr Total: ₹ 177.75 cr India biz. Note: HINDI version. SUPER HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 14, 2018
इस फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है. ‘2.0’ साल 2010 में आई रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन की सपरहिट फिल्म ‘रोबोट’ की सीक्लव है. इस फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा ऐमी जैक्शन भी अहम भूमिका में है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















