अंजू महेंद्रू नहीं हिंदी सिनेमा की इस खूबसूरत हसीना पर हक जताने लगे थे राजेश खन्ना, शादी होने पर फूट-फूट कर रोए थे काका
Rajesh Khanna Love Life: राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के वो एक्टर हैं. जिनको पहले सुपरस्टार का दर्जा मिला है. आज भले ही वो दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी एक्टिंग और स्टाइल को आज भी दर्शक याद करते हैं.

Rajesh Khanna Life: दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना ने अपनी दमदार अदाकारी और लुक की वजह से सालों तक बॉलीवुड पर राज किया था. इसके साथ ही लगातार कई सुपरहिट फिल्में देकर उन्होंने पहले सुपरस्टार का दर्जा भी हासिल कर लिया था. कहा जाता है कि राजेश खन्ना को सिर्फ पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी लड़कियां बेहद पसंद करती थी. एक्टर की दीवानगी में कई फीमेल फैंस तो उन्हें खून से चिट्ठियां लिखकर भेजती थी. लेकिन बात करें काका की लव लाइफ की तो वो काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही.
अंजू मेहंद्रू नहीं इस हसीना पर हक जताते थे राजेश खन्ना
राजेश खन्ना का पहला प्यार एक्ट्रेस अंजू मेहंद्रू थी. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि हिंदी सिनेमा में एक ऐसी भी एक्ट्रेस थी. जिनपर बिना किसी रिश्ते के काका अपना हर जताने लगे थे. इतना ही नहीं अगर वो एक्ट्रेस किसी और के साथ फिल्म कर लेती थी तो राजेश खन्ना नाराज भी हो जाते थे.
View this post on Instagram
मुमताज पर फिदा हो गए थे काका
हम बात कर रहे हैं राजेश खन्ना के साथ कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी एक्ट्रेस मुमताज की. जिनकी खूबसूरती के उस दौर में खूब चर्चे होते थे. अपनी कातिल अदाओं और प्यारी सी मुस्कान से एक्ट्रेस पलभर में सभी को दीवाना बना लेती थी.
राजेश और मुमताज ने 10 फिल्मों में किया था साथ काम
वहीं राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी दर्शकों को भी खूब पसंद आती थी. दोनों ने करीब 10 फिल्मों में एकसाथ काम किया था. ऐसे में राजेश खन्ना भी एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने होने से खुद को रोक नहीं पाए. हालांकि कभी दोनों ने अपने अफेयर की बात किसी के सामने कबूली नहीं थी.
View this post on Instagram
मुमताज का किसी और के साथ काम करना नहीं था काका को पसंद
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मुमताज ने राजेश खन्ना को लेकर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने इस दौरान एक हैरान कर देने वाली खुलासा भी किया था. उन्होंने बताया था कि राजेश खन्ना उनसे इस कदर जुड़ गए थे कि वो नहीं चाहते थे कि एक्ट्रेस किसी भी और हीरो के साथ काम करें.
एक्ट्रेस की शादी होने पर खूब रोए थे राजेश खन्ना
इसी दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि जब उन्होंने शादी के बाद इंडिया छोड़ दिया था तो राजेश खन्ना रोए थे. काका ने एक्ट्रेस को याद करके ये कहा था कि “मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया है..”
View this post on Instagram
बिजनेसमैन से रचाई थी मुमताज ने शादी
मुमताज ने साल 1974 में अपने टॉप करियर को छोड़कर युगांडा के व्यवसायी मयूर माधवानी संग शादी रचा ली थी. शादी के कई साल तक एक्ट्रेस विदेश में रही. हालांकि अब वो इंडिया में रह रही हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं मुमताज
मुमताज और मयूर दो बेटीयां नताशा और तान्या के पेरेंट्स हैं. मुमताज एक्टिंग से भले ही दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL






















