'इंडस्ट्री में जगह बनाना लड़कों के लिए भी है मुश्किल', कास्टिंग काउच को लेकर Rajeev Khandelwal का चौंकाने वाला खुलासा
Rajeev Khandelwal On Casting Couch: एक्टर राजीव खंडेलवाल ने कास्टिंग काउच पर बात करते हुए कहा कि ऐसा उनके साथ भी हो चुका है, लेकिन समाज लड़कों के अनुभवों को गंभारता से नहीं लेता.

Rajeev Khandelwal On Casting Couch: राजीव खंडेलवाल टीवी, फिल्म, ओटीटी सबका एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सबके दिलों में अपनी जगह बना ली है और लड़कियां तो इनके लिए बहुत ही क्रेजी हैं. लेकिन आप तो जानते ही होंगे की ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध के पीछे की असलियल कुछ और ही होती है. फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर कास्टिंग काउच की खबरें आती हैं. अगर आपको लगता है कि ऐसा सिर्फ लड़कियों के साथ होता है तो ऐसा नहीं है. लड़कों को भी यह सब झेलना पड़ता है.
लोग कहते हैं मैनेज कर लेगा
राजीव ने एक इंटरव्यू में बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जगह बनाना जितना लड़कियों के लिए मुश्किल है, उतना लड़को के लिए भी है. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा- ''कास्टिंग काउच लड़कों के साथ भी होता है, लेकिन लड़के ज्यादा इस बारे में बात नहीं करते और यह भी है कि लड़कियां जब कास्टिंग काउच के बारे में कहती हैं तो उन्हें ज्यादा गंभीरता से लिया जाता है. मेरे साथ भी कास्टिंग काउच हो चुका है, लेकिन हमारे समाज को लगता है, हां ठीक है, लड़का है, मैनेज कर लिया होगा इसने.''
View this post on Instagram
मैंने गाली दी और कहा मुझसे नहीं होगा
राजीव ने बताया कि लड़के ऐसी परिस्थितियों से जल्दी बाहर आ जाते हैं. '' लड़कों की बनावट ऐसी ही होती है. कल अगर मेरे साथ कास्टिंग काउच होता है तो... मैं फिर वापस आकर कहूंगा, मैंने इसके साथ डील कर लिया है, अब मैं वापस आ गया हूं.'' हालांकि राजीव का कहना है कि ऐसे अनुभवों के बाद लड़कियां अक्सर गंदा महसूस करने लगती हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं है. राजीव ने कहा- ''मैंने अंदर से गंदा महसूस नहीं किया. अपने दिमाग में, मैंने उस इंसान को गाली दी और कहा- सॉरी बॉस, मैं यह सब नहीं करने वाला हूं. मर्द और औरतों की बनावट अलग-अलग होती है. हालांकि चीजें अब बहुत बदल गई हैं.''
राजीव का कहना है कि लड़कियों के साथ अगर कुछ बुरा होता है तो लोग ज्यादा रिएक्ट करते हैं. उन्होंने कहा- ''लोग एक लड़की के कास्टिंग काउच एक्पीरियंस और एक लड़के के कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस पर अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं. ''
यह भी पढ़ें:
Shweta Tiwari की बाथरूम से तस्वीरें वायरल, पानी में भीगते हुए इस गेटअप में नज़र आईं एक्ट्रेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















