'Radhe' में अल्लू अर्जुन का सॉन्ग 'सीटी मार' हुआ कॉपी, सलमान खान को डांस करते देख भड़के फैंस
सलमान खान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से विवादों में घिर गया है. फैंस सलमान खान और मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, फिल्म में अल्लु अर्जुन और पूजा हेगड़े स्टारर 'डीजे' के सॉन्ग 'सीटी मार' को कॉपी किया गया है.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की इस साल की मच अवेटेड फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' का ट्रेलर एक दिन पहले रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 'राधे' का ये ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर एक पर बना हुआ है. लेकिन कई लोग फिल्म को बायकॉट करने के लिए कह रहे हैं.
'राधे' का ट्रेलर देखने के बाद कई लोग ट्विटर पर 'बायकॉट राधे' ट्रेंड करवा रहे हैं. इसकी कई वजह सामने आ रही हैं. लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी में कुछ भी नया नहीं लग रहा है. ट्रेलर भी कुछ खास नहीं है. ट्रेलर में दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडीज की सिर्फ एक झलक दिखाई गई है. वहीं, ट्रेलर में सलमान खान और दिशा एक गाने 'सीटी मार' पर डांस करते हुए भी देखा जा सकता है.
यहां देखिए 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' का ट्रेलर-
सलमान का डांस नहीं भा रहा
इस गाने को साउथ के आइकन स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'डीजे' से कॉपी किया गया है. इस गाने में अल्लु अर्जुन और पूजा हेगड़े ने एकदम धांसू डांस किया है. अब इस पर दिशा और सलमान का डांस किसी को रास नहीं आ रहा और वह इसके लिए 'राधे' के मेकर्स और सलमान खान की खिंचाई कर रहे हैं.
यहां देखिए अल्लु अर्जुन-पूजा हेगड़े का सीटी मार डांस-
गाने भी कॉपी करना शुरू
अल्लु अर्जुन के फैंस बॉलीवुड, सलमान खान और मेकर्स पर तंज कस रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा,"अल्लु अर्जुन और पूजा हेगड़े की डीजे मूवी का सॉन्ग 'सीटी मार' का हिंदी रीमेक सलमान खान की राधे में. अब बॉलीवुड इंडस्ट्री ने गाने भी कॉपी करना शुरू कर दिया है. इस इंडस्ट्री में कुछ भी ऑरिजनल नहीं बचा है."
बॉलीवुड की तरफ से सॉरी
वहीं, एक यूजर ने लिखा,"अल्लु अर्जुन भाई बॉलीवुड की तरफ से सॉरी." वही एक अन्य यूजर ने लिखा,"अब सीटी मार गाने को बर्बाद करने वक्त आ गया है, सिर्फ सिंगर ही नहीं बल्कि डांसर...राधे एक अच्छी कमर्शियल एंटरटेनर जैसी होगी लेकिन सीजीआई बुरा है."
यहां देखिए क्या बोले यूजर-
The spectacular #Seetimaar song from @alluarjun and #PoojaHegde #DJMovie is having a Hindi remake in #SalmanKhan #Raadhe.
— Er. Makarand Patil (@thecynophilist1) April 22, 2021
Now #bollywood industry has started to copy songs as well, #greatjob👏👏. There is nothing original remaining in this industry whatsoever.
@alluarjun bhai bollywood ke taraf se sorry 😭#RadheTrailer #SeetiMaar
— Sunny (@TheAce1kka) April 22, 2021
So its #SeetiMaar 's time to get ruined, not by the singer but by the dancer 🤦
— Nikl_PhantomBeast (@nikl_RA) April 22, 2021
Radhe looks like a proper commercial entertainer (good) but CGI sucks (bad)#Radhe #RadheOn13thMay #RadheYourMostWantedBhai
ये भी पढ़ें-
कोरोना मरीजों की मदद कर रहे Sonu Sood बोले- देशभक्ति दिखाने का इससे ज़रूरी समय कभी नहीं आएगा
Searching For Sheela Review: कुछ नया नहीं बताती ओशो की सेक्रेटरी-प्रेमिका की यह कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























